
black spot बने पिंडवाड़ा के जनापुुर चौराहे पर बनेगा अंडरपास
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दुर्घटनाओं के मामले में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड मुख्यालय के जनापुर चौराहे पर अंडरपास निर्माण का प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया है। जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने शुक्रवार को गडकरी से मुलाकात कर इस चौराहे पर बढ़े यातायात दबाव व यहां हो रहे हादसों में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाते हुए अंडरपास निर्माण की मांग की।
पटेल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-62 पर स्थित इस चौराहे पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। कई लोग यहां हादसों में जान गंवा चुके हैं। ऐसे में यहां अण्डरपास की तत्काल जरूरत है। पटेल के अनुसार गड़करी ने इस पर अधिकारियों को अंडरपास की स्वीकृति जारी कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मुलाकात के दौरान पटेल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 व 62 के पिंडवाड़ा-उदयपुर सेक्शन पर एलिवेटेड रोड और री-अलाइनमेंट निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने, एनएच-68 पर सांचोर शहर में एलिवेटेड रोड का निमार्ण, एनएच-68 गांधव ब्रिज से गुजरात बोर्डर तथा एनएच-68ए सांचोर से धानेरा क्षतिग्रस्त सड़क ठीककरवाने की मांग भी की।
एनएच बनाने की मांग
सांसद ने बताया कि सिरोही का मंडार-सिरोही स्टेट हाईवे गुजरात के डीसा-धानेरा राष्ट्रीय राज्यमार्ग-168ए झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग वाया मंडार, रेवदर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-62 से मिल जाता है। दोनों तरफ से यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलती है। इससे यहां मालवाहक व भारी वाहनों का आवागमन बढ़ रहा है और घनी आबादी वाले मंडार व रेवदर शहरों में ट्रेफिक जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क परिवहन मंत्रालय की 5 सितम्बर 2014 को जारी अधिसूचना के तहत यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-168 में प्रस्तावित है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से टोल अवधि बार-बार बढ़ाए जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा।
Published on:
22 Sept 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
