राष्ट्रीय

त्योहारों से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला! इन स्कीम में 2028 तक मिलेगा मुफ्त अनाज

PMGKAY: कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जारी रखने की मंजूदी दे दी है।

नई दिल्लीOct 09, 2024 / 05:48 pm

Ashib Khan

PM Narendra Modi

PMGKAY: कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जारी रखने की मंजूदी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार की ओर से किया जाएगा।

दिसंबर 2028 तक दी मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ”आज कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेएवाई) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है।” इससे एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी कम हो जाएगी। कुल वित्तीय प्रभाव 17,082 करोड़ रुपये होगा और 100% वित्त पोषण केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Haryana में जीत के बाद BJP को मिले दो और विधायक, जानिए किसने दिया समर्थन

Hindi News / National News / त्योहारों से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला! इन स्कीम में 2028 तक मिलेगा मुफ्त अनाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.