
File
भारतीय सुरक्षाबलों ने अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड के इसाक-मुइवा गुट के एक सक्रिय कार्यकर्ता और एक जमीनी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। लोंगडिंग पुलिस ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर असम राइफल्स की खोंसा बटालियन के एक महत्वपूर्ण अभियान में यह सफलता मिली है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक विश्वसनीय सूचना पर संयुक्त कार्रवाई में एक कट्टर विद्रोही व एक ओवरग्राउंड वर्कर को पकड़ गया है। विद्रोही की पहचान नागालैंड के मपई, पेरेन निवासी स्वयंभू लांस कॉर्पोरल नामलेकु ज़ेमे के रूप में की गई है। ओवर ग्राउंड वर्कर की पहचान अरुणाचल के चोप गांव के निवासी ‘रानापिय’ लैंगंग गैंगसा के रूप में की गई है।
एनएससीएन-आईएम के कट्टर उग्रवादी की गिरफ्तारी को क्षेत्र में सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। यह प्रतिबंधित संगठन कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीसीएल क्षेत्र के लोगों के खिलाफ अभियान चलाने की कोशिश कर रहा है।
Published on:
16 Oct 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
