scriptLok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, आमने-सामने आए दो पूर्व मुख्यमंत्री | two former Chief Ministers of Jammu Kashmir Mehbooba Mufti and Ghulam Nabi Azad will contest 2024 lok sabha elections from from Anantnag seat | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, आमने-सामने आए दो पूर्व मुख्यमंत्री

Lok Sabha Elections 2024 : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव में ताल ठोकेंगी।

Apr 07, 2024 / 07:51 pm

Prashant Tiwari

jk.jpg

 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव में ताल ठोकेंगी। पीडीपी संसदीय समिति के अध्यक्ष सरताज मदनी ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। पीडीपी यूथ विंग के अध्यक्ष वहीद पारा श्रीनगर से और पूर्व राज्यसभा सदस्य फैयाज मीर बारामूला निर्वाचन क्षेत्र से पीडीपी के उम्मीदवार होंगे। पीडीपी ने जम्मू लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

पूर्व मुख्यमंत्री से होगा मुकाबला

बता दें कि महबूबा मुफ्ती का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद से होगा। वहीं, भाजपा ने अभी तक घाटी की तीन लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

पूरे मुल्क में एक खतरनाक किस्म का माहौल

पीडीपी चीफ और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने पत्र परिषद का आयोजन कर जानकारी दी कि ,’ लोकसभा चुनावों के लिए हम तीन जगहों पर उम्मीदवार खड़े कर रहें है और जम्मू और बाकी जगहों पर पार्टी कांग्रेस का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से संविधान की धज्जिया उडाई जा रही है, पूरे मुल्क में एक खतरनाक किस्म का माहौल है। दिनदहाड़े अल्पसंख्यको के साथ जुल्म हो रहा है। महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है, इसलिए हमने इंडिया अलायंस को समर्थन दिया है।

g.jpg

 

आजाद ने 2022 में छोड़ी थी कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद भी अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। आजाद ने 2022 में कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने कांग्रेस के साथ अपने 5 दशक लंबे जुड़ाव को समाप्त करते हुए राजनीतिक संगठन-डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) का गठन किया। डीपीएपी के नेता ताज मोहिउद्दीन ने कहा, ‘डीपीएपी की कोर कमेटी की बैठक हुई और हमने फैसला किया कि गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ेंगे।’ इससे पहले, आजाद ने 2014 का लोकसभा चुनाव उधमपुर संसदीय क्षेत्र से लड़ा था और वह भारतीय जनता पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह से हार गए थे।

5 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। आगामी 19 अप्रैल को पहले चरण में उधमपुर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में जम्मू सीट पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण यानी 7 मई को अनंतनाग सीट पर वोटिंग होनी है। आगामी 13 मई को चौथे चरण के तहत श्रीनगर और 5वें चरण में 20 मई को बारामूला सीट पर वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे। जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की 5 सीटे हैं। पीडीपी ने जम्मू लोकसभा सीट पर कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है।

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, आमने-सामने आए दो पूर्व मुख्यमंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो