वहीं एक दूसरे मामले में एक पति और पत्नी को 123 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया। यह दोनो दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई शहर में पकड़े गए। इसके साथ ही विभाग ने सोमवार को न्यूवेरवेक गांव में मिजोरम-मणिपुर सीमा के बाहरी इलाके में 186 किलो गांजा जब्त किया। मणिपुर के सेनवोन गांव के फेलिक्स माल्सावमदावंगलियाना और मुआनहलम के रेंगकाई के हिंगथांगलिएन को गिरफ्तार किया।