25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिजोरम में पौने दो किलो हेरोइन जब्त

Mizoram Action : मिजोरम उत्पाद शुल्क और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने 12 घंटों में 2 स्थानों पर छापा मार कर एक किलो 742 ग्राम हेरोइन जब्त की है।

less than 1 minute read
Google source verification
mizo.png

Mizoram Action : मिजोरम उत्पाद शुल्क और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने 12 घंटों में 2 स्थानों पर छापा मार कर एक किलो 742 ग्राम हेरोइन जब्त की है। नारकोटिक्स विभाग प्रवक्ता पीटर जोमिंगथांगा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिक समाज के नेताओं की मदद से मंगलवार सुबह आइजोल के खटला इलाके में 1 किलो 620 ग्राम हेरोइन जब्त की। इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

वहीं एक दूसरे मामले में एक पति और पत्नी को 123 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया। यह दोनो दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई शहर में पकड़े गए। इसके साथ ही विभाग ने सोमवार को न्यूवेरवेक गांव में मिजोरम-मणिपुर सीमा के बाहरी इलाके में 186 किलो गांजा जब्त किया। मणिपुर के सेनवोन गांव के फेलिक्स माल्सावमदावंगलियाना और मुआनहलम के रेंगकाई के हिंगथांगलिएन को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें :राम मंदिर के लिए मुफ्त बस और विमान टिकट दे रहा पेटीएम, अयोध्या यात्रा के लिए करना होगा यह काम