हमले के तुरंत बाद उनके समर्थकों ने उन्हें तुरंत अस्पातल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि सुदीप बर्मन सड़क पर गिरे हुए हैं और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इस ट्वीट में हमले को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाए गए हैं।
बता दें, इससे पहले भी सुदीप रॉय बर्मन पर ऐसा हमला अगरतला के उजन अभयनगर में 20 जून को हुआ था। उस वक्त वो त्रिपुरा में 4 विधानसभा सीटों पर 23 जून को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार में लगे हुए थे, तभी उन पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था। उस वक्त ही वो गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इस हमले को लेकर भी कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे।
वहीं, बर्मन पर हमले की कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने चिंता ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा, “अगरतला विधायक सुदीप रॉय बर्मन पर बीजेपी के गुंडों द्वारा किया गया हिंसक हमला अत्यंत निंदनीय है। यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करते हुए त्रिपुरा में हिंसा का सहारा लिया है। यह गंदी राजनीति है और क्या इसी तरह भाजपा देश चलाना चाहती है? शर्मनाक।”
आपको बता दें, इस साल के शुरुआत में बीजेपी छोड़कर सुदीप रॉय बर्मन कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सुदीप रॉय बर्मन बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, लेकिन उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कैबिनेट से हटा दिया गया था। इसके बाद वह इस साल की शुरुआत में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे।