राष्ट्रीय

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 2 मार्च को होगी मतगणना

Tripura Elections 2023: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो रहा है। राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए 3337 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम को 5 बजे तक हुआ। दोपहर 4 बजे तक 81% मतदान हुआ।

Feb 16, 2023 / 06:54 pm

Prabhanshu Ranjan

Tripura Assembly Elections 2023 Live update Voting Statrs at 3337 Booths

Tripura Elections 2023: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव 2023 के वोटिंग खत्म हो गई है। राज्य के 8 जिलों में कुल 3337 बूथ बनाए गए थे। जहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुई, जो शाम 4 बजे तक चली। हालांकि इसके बाद भी कई जगहों पर वोट डाले गए, जहां 4 बजे तक लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच चुके थे। वोटिंग के लिए बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगाकर अपने मताधिकार का यूज किया। सुरक्षा की चाक-चौबंध व्यवस्था के बीच यहां मतदान पूरा हुआ। इस चुनाव में कुल 259 उम्मीदवार मैदान में है। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन से होना है। चुनाव पूर्व प्रचार अभियान के दौरान दोनों खेमों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। राज्य में शाम 4 बजे तक 81 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

दोपहर एक बजे तक 51.35 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा के वोटरों में मतदान के प्रति जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य के सभी 8 जिलों में जमकर वोटिंग की खबर है। सुबह से ही बूथों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें दिखी। दोपहर एक बजे तक राज्य में 51.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के आंकड़ों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां 75 प्रतिशत से ऊपर वोटिंग होगी।

https://twitter.com/hashtag/TripuraAssemblyElections2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


साउथ त्रिपुरा में CPI समर्थक के साथ मारपीट

त्रिपुरा में मतदान के बीच सीपीआई समर्थकों के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार साउथ त्रिपुरा के शांतिरबाजार क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन के बाहर CPI समर्थक के साथ मारपीट की गई है। स्थानीय एसपी ने बताया कि विधानसभा सीट-36 शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र के कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक सीपीआई समर्थक की पिटाई की गई। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। हम जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

https://twitter.com/hashtag/TripuraAssemblyElections2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पूर्व सीएम माणिक सरकार का गंभीर आरोप

दूसरी ओर मतदान के बाद सीपीएम नेता और त्रिपुरा के पूर्व सीएम माणिक सरकार ने आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से असामाजिक तत्व लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि लोग वोट डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। माणिक सरकार ने कहा कि जहां मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, वे सड़कों को जाम कर रहे हैं और चुनाव आयोग से गुहार लगा रहे हैं कि अगर उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया तो वो दूसरों को वोट नहीं डालने देंगे।

पूर्व सीएम ने कहा कि लोगों की यह पहल सकारात्मक संकेत और दृढ़ प्रयास को दिखाता है। उन्होंने कहा कि हमने इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी है। वह बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर क्या कार्रवाई की जाती है इसकी जांच करने की जरूरत है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1626116333112004609?ref_src=twsrc%5Etfw

शुरुआती दो घंटे में 12.76 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा में मतदान का शुरुआती प्रतिशत आ गया है। सुबह के दो घंटे में राज्य में 12.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। कई जिलों में 13 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इधर अगरतल्ला में मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जनता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रही है। हमारे लिए यही चुनौती है कि प्रत्येक क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं लेकिन ये लोग (विपक्ष) कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो। राज्य में डबल इंजन की सरकार फिर से बनेगी।


पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील

त्रिपुरा में मतदान शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जनता से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “त्रिपुरा के लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें। मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।”

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1626045084117651457?ref_src=twsrc%5Etfw


बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने भी की मतदान की अपील


पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी त्रिपुरा की जनता से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने का आग्रह करता हूं। प्रत्येक वोट सुशासन, विकास की यात्रा को जारी रखने की दिशा में गिना जाएगा और एक समृद्ध, भ्रष्टाचार मुक्त त्रिपुरा के लिए निर्णायक साबित होगा।”

https://twitter.com/hashtag/TripuraAssemblyElections2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अमित शाह बोले- समृद्ध त्रिपुरा निर्माण के लिए मतदान करें

त्रिपुरा चुनाव में वोट डालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वोटर्स से वोट डालने की अपील की है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “त्रिपुरा के सभी भाइयों और बहनों से अनुरोध है कि पहले से चल रहे शांति और प्रगति के चलन को जारी रखने और एक प्रगतिशील सरकार बनाने के लिए अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। बाहर आएं और समृद्ध त्रिपुरा के निर्माण के लिए मतदान करें।”
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सीएम माणिक साह ने अगरतला में की वोटिंग

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने अगरतला में थोड़ी देर पहले वोटिंग की। उन्होंने भी लोगों से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। मतदान के बाद सीएम ने विक्टी साइन दिखाई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने माणिक साहा की वोटिंग का वीडियो शेयर किया है।


55 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार

त्रिपुरा में बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौते के तहत वाम मोर्चा 43 सीटों और तो कांग्रेस 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। इसके अलावा कांग्रेस और लेफ्ट ने एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है।

 

 

टिपरा मोथा बन सकती है किंगमेकर

इस चुनाव में त्रिपुरा राजशाही घराने के उत्तराधिकारी प्रद्योत बिक्रम ने अपनी नई पार्टी टिपरा मोथा बनाकर उम्मीदवार उतारे हैं। टिपरा मोथा राज्य की 60 सीटों में से 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 28 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा, 58 उम्मीदवार निर्दलीय हैं और कुछ अन्य दलों से भी कुछ उम्मीदवार मैदान में हैं। टिपरा मोथा के नेताओं ने चुनाव में खुद के किंगमेकर बनने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें – त्रिपुरा की 60 सीटों पर वोटिंग शुरू, 31 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में

Hindi News / National News / त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 2 मार्च को होगी मतगणना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.