दोपहर एक बजे तक 51.35 प्रतिशत मतदान
त्रिपुरा के वोटरों में मतदान के प्रति जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य के सभी 8 जिलों में जमकर वोटिंग की खबर है। सुबह से ही बूथों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें दिखी। दोपहर एक बजे तक राज्य में 51.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के आंकड़ों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां 75 प्रतिशत से ऊपर वोटिंग होगी।
साउथ त्रिपुरा में CPI समर्थक के साथ मारपीट
त्रिपुरा में मतदान के बीच सीपीआई समर्थकों के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार साउथ त्रिपुरा के शांतिरबाजार क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन के बाहर CPI समर्थक के साथ मारपीट की गई है। स्थानीय एसपी ने बताया कि विधानसभा सीट-36 शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र के कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक सीपीआई समर्थक की पिटाई की गई। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। हम जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लेंगे।
पूर्व सीएम माणिक सरकार का गंभीर आरोप
दूसरी ओर मतदान के बाद सीपीएम नेता और त्रिपुरा के पूर्व सीएम माणिक सरकार ने आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से असामाजिक तत्व लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि लोग वोट डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। माणिक सरकार ने कहा कि जहां मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, वे सड़कों को जाम कर रहे हैं और चुनाव आयोग से गुहार लगा रहे हैं कि अगर उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया तो वो दूसरों को वोट नहीं डालने देंगे।
पूर्व सीएम ने कहा कि लोगों की यह पहल सकारात्मक संकेत और दृढ़ प्रयास को दिखाता है। उन्होंने कहा कि हमने इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी है। वह बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर क्या कार्रवाई की जाती है इसकी जांच करने की जरूरत है।
शुरुआती दो घंटे में 12.76 प्रतिशत मतदान
त्रिपुरा में मतदान का शुरुआती प्रतिशत आ गया है। सुबह के दो घंटे में राज्य में 12.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। कई जिलों में 13 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इधर अगरतल्ला में मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जनता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रही है। हमारे लिए यही चुनौती है कि प्रत्येक क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं लेकिन ये लोग (विपक्ष) कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो। राज्य में डबल इंजन की सरकार फिर से बनेगी।
पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील
त्रिपुरा में मतदान शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जनता से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “त्रिपुरा के लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें। मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।”
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने भी की मतदान की अपील
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी त्रिपुरा की जनता से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने का आग्रह करता हूं। प्रत्येक वोट सुशासन, विकास की यात्रा को जारी रखने की दिशा में गिना जाएगा और एक समृद्ध, भ्रष्टाचार मुक्त त्रिपुरा के लिए निर्णायक साबित होगा।”
त्रिपुरा चुनाव में वोट डालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वोटर्स से वोट डालने की अपील की है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “त्रिपुरा के सभी भाइयों और बहनों से अनुरोध है कि पहले से चल रहे शांति और प्रगति के चलन को जारी रखने और एक प्रगतिशील सरकार बनाने के लिए अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। बाहर आएं और समृद्ध त्रिपुरा के निर्माण के लिए मतदान करें।”
सीएम माणिक साह ने अगरतला में की वोटिंग
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने अगरतला में थोड़ी देर पहले वोटिंग की। उन्होंने भी लोगों से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। मतदान के बाद सीएम ने विक्टी साइन दिखाई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने माणिक साहा की वोटिंग का वीडियो शेयर किया है।
55 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार
त्रिपुरा में बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौते के तहत वाम मोर्चा 43 सीटों और तो कांग्रेस 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। इसके अलावा कांग्रेस और लेफ्ट ने एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है।
टिपरा मोथा बन सकती है किंगमेकर
इस चुनाव में त्रिपुरा राजशाही घराने के उत्तराधिकारी प्रद्योत बिक्रम ने अपनी नई पार्टी टिपरा मोथा बनाकर उम्मीदवार उतारे हैं। टिपरा मोथा राज्य की 60 सीटों में से 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 28 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा, 58 उम्मीदवार निर्दलीय हैं और कुछ अन्य दलों से भी कुछ उम्मीदवार मैदान में हैं। टिपरा मोथा के नेताओं ने चुनाव में खुद के किंगमेकर बनने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें – त्रिपुरा की 60 सीटों पर वोटिंग शुरू, 31 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में