scriptजमशेदपुर से हवा में लापता हुआ प्रशिक्षण विमान, कहीं क्रैश तो नहीं हो गया विमान | Patrika News
राष्ट्रीय

जमशेदपुर से हवा में लापता हुआ प्रशिक्षण विमान, कहीं क्रैश तो नहीं हो गया विमान

हवाईअड्डे ने बताया कि यह दो सीटों वाला सेसना 152 विमान था जिसने सुबह 10.30 बजे सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इसके 50 मिनट बाद 11.20 बजे विमान का संपर्क टूट गया।

जमशेदपुरAug 21, 2024 / 10:42 am

Anand Mani Tripathi

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार सुबह उड़ान भरने के बाद लापता अलकेमिस्ट एविएशन के प्रशिक्षण विमान के बारे में 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है। विमान के क्रैश होने की आशंका जताई जा रही है। विमान में पायलट के अलावा एक ट्रेनी सवार था। एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला प्रशासन की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। हवाईअड्डे ने बताया कि यह दो सीटों वाला सेसना 152 विमान था जिसने सुबह 10.30 बजे सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इसके 50 मिनट बाद 11.20 बजे विमान का संपर्क टूट गया।
उन्होंने बताया कि विमान का अंतिम लोकेशन जमशेदपुर से उत्तर-पश्चिम में चांडिल-दलमा की तरफ मिला था। हादसे की आशंका को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन को सूचना दी गई है और तलाशी अभियान जोर-शोर से जारी है। इस छोटे विमान में इतना ईंधन नहीं था कि यह इतने लंबे समय तक उड़ान भर सके। ऐसे में विमान के क्रैश होने की आशंका काफी प्रबल है।

Hindi News / National News / जमशेदपुर से हवा में लापता हुआ प्रशिक्षण विमान, कहीं क्रैश तो नहीं हो गया विमान

ट्रेंडिंग वीडियो