राष्ट्रीय

IRTC Train Ticket: आज इतने घंटे ट्रेन टिकट बुकिंग-कैंसिल नहीं होंगे, रेलवे ने किया अलर्ट, देखें टाइम

Train Ticket: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन टिकट बुकिंग-कैंसिल आज कुछ घंटे बंद, रेलवे (Indian Railway) ने किया अलर्ट, देखें टाइम

नई दिल्लीAug 10, 2024 / 10:50 am

Akash Sharma

Train Ticket Booking Cancellations Time: आज आपको ट्रेन का टिकट बुक या कैंसिल कराना है तो इसमें देर ना करें क्योंकि रेलवे (Indian Railway) का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम यानी PRS कुछ घंटे बंद रहेगा। लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने पहले ही जानकारी दे दी है। NR ने शनिवार की रात कुछ घंटों के लिए तकनीकी वजहों से दिल्ली और आसपास के लोगों के लिए दिल्ली PRS System को बंद रखेगा। आपको ट्रेन रिजर्वेशन (Train Reservation) कराना है तो जान लीजिए समय-
रेलवे स्टेशन पर लगी लोगों की भीड़ (फाइल फोटो)

इतने घंटे बंद रहेगा PRS सिस्टम

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि टिकट रिजर्वेशन, टिकट कैंसिलेशन, चार्टिंग, पूछताछ (139 और काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग (Internet Booking) सहित दिल्ली PRS की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। इसका टाइम आज यानी शनिवार आधी रात का रखा गया है। उत्तर रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि नई दिल्ली में 10 और 11 अगस्त 2024 की आधी रात को 2.30 घंटे के लिए दिल्ली PRS सर्विसेज अस्थाई रूप से कैंसिल की जाएंगी। Delhi PRS में ऑनलाइन-ऑफलाइन रिजर्वेशन और 139 PNR इंक्वायरी सर्विस भी बंद रहेगी।

रेलवे की प्रेस रिलीज

रेलवे ने प्रेस रिलीज में लिखा है कि सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि तारीख 10/11.08.2024 की आधी रात से स्टेटिक और डायनामिक डेटाबेस कंपेरिजन एक्टिविटी के लिए दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम की सर्विसेज को रद्द किया जा रहा है। इसके तहत ये सभी सर्विसेज 2.30 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी या कैंसिल रखी जाएंगी।
दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम या PRS
139 पर PNR पूछताछ
एक्सेपशनल डेटा रिपोर्ट या EDR

रेलवे के लिए देश में जिन शहरों से PRS सर्विस ऑपरेट होती हैं उनमें से दिल्‍ली पीआरएस बड़ा सेंटर है। दिल्‍ली और आसपास के कई शहरों के ट्रेन के टिकट बुकिंग दिल्‍ली पीआरएस से होते हैं। आज ढाई घंटे रिजर्वेशन संबंधी सभी तरह की सर्विस बंद रहेंगी तो आप पहले ही ट्रेन टिकट बुक या कैंसिल करवा लें वर्ना रविवार सुबह तक का इंतजार करना पड़ेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / IRTC Train Ticket: आज इतने घंटे ट्रेन टिकट बुकिंग-कैंसिल नहीं होंगे, रेलवे ने किया अलर्ट, देखें टाइम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.