राष्ट्रीय

Train Accident : मालगाड़ी हुई बेपटरी, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

इसके कारण कटिहार की ओर जाने वाली लाइन पर परिचालन बंद हो गया है। कई ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है। अपलाइन से ही गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा है।

कटिहारSep 04, 2024 / 11:49 am

Anand Mani Tripathi

बिहार में कटिहार-बरौनी रेल खंड के नवगछिया स्टेशन के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। यह यूपी के फूलपुर से खाद लादकर कटिहार जा रही थी। नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन पीछे करने के दौरान यह हादसा हो गया। गनीमत यह रही की कोई हादसा नहीं हुआ। इसके कारण कटिहार की ओर जाने वाली लाइन पर परिचालन बंद हो गया है। कई ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है। अपलाइन से ही गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा है।
रेलवे ने बताया कि कि नवगछिया स्टेशन के मालगोदाम में 22 बोगी से खाद उतारा गया था। 25 बोगी को कटिहार में अनलोड होना था। माल उतरने के बाद गाड़ी को पीछे ले जाया जा रहा था कि इंजन की तरफ से 26 वां बोगी और गार्ड की ओर से 17 वां बोगी पटरी से उतर गई। इसके कारण पूरा ट्रैक बाधित हो गया। अब दुर्घटना राहत ट्रेन आने के पश्चात ही दुर्घटनाग्रस्त बोगी को हटाया जा सकेगा।

Hindi News / National News / Train Accident : मालगाड़ी हुई बेपटरी, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.