राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में टला ट्रेन हादसा: नशे में धूत होकर ट्रेन चला रहे थे लोको पायलट, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

पश्चिम बंगाल: गाल में नशे में धुत होकर ट्रेन चलाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार शाम को उस वक्त हुई जब पैसेंजर ट्रेन हावड़ा से जयनगर जा रही थी।

Aug 09, 2023 / 01:36 pm

Prashant Tiwari

 

देश के परिवहन में रेलवे का अहम योगदान है। लेकिन कई बार कर्मचारियों की गलतियों से बड़ा रेल हादसा हो जाता है। अभी कुछ दिनों पहले ही ओडिशा के बालेश्वर में इस दशक का दर्दनाक भीषण रेल हादसा हुआ। लोग अभी इस हादसे को भूले भी नहीं थे कि बंगाल में नशे में धुत होकर ट्रेन चलाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। मामले की जानकारी होने के बाद रेल अधिकारियों ने नशे में धुत दोनों चालकों (लोको पायलटों) को बीरभूम जिले के रामपुरहाट स्टेशन पर ट्रेन के इंजन से नीचे उतार कर हिरासत में लिया।

हावड़ा से नेपाल तक जाती है ट्रेन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार शाम को उस वक्त हुई जब पैसेंजर ट्रेन हावड़ा से जयनगर जा रही थी। इस घटनाक्रम के चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही। दोनों लोको पायलट के नशे में होने की सूचना पर दोनों को नीचे उतारा गया। इसके बाद दूसरे लोको पायलट के जरिए ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस घटना का पता चलने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई।


रेलवे ने दिए जांच के आदेश

मामले की जानकारी होने के बाद पूर्व रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, आरोपी दोनों चालकों का मेडिकल कराया गया है। इस घटना पर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने कहा कि हमें शिकायत मिली है। जांच जारी है। अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।

ये भी पढ़ें: Quit India Movement के बहाने PM मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण भारत छोड़े

Hindi News / National News / पश्चिम बंगाल में टला ट्रेन हादसा: नशे में धूत होकर ट्रेन चला रहे थे लोको पायलट, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.