राष्ट्रीय

टंकी बनी काल! एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में मचा कोहराम

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। 15 मिनट के अंदर एक-एक करके तीनों की मौत हो गई।

पटनाNov 10, 2024 / 02:32 pm

Shaitan Prajapat

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। 15 मिनट के अंदर एक-एक करके तीनों की मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और साढ़ू शामिल हैं। यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीनगर इलाके का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शौचालय में पाइप लगाने के दौरान औजार टंकी में गिर गया, जिसे निकालने के दौरान यह हादसा हुआ। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

शौचालय की टंकी में गिर गया था लोहे का औजार

बता दें कि इस हृदयविदारक घटना में सबसे पहले शौचालय की टंकी में उतरे पुनीत यादव नाम के व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई। उसके बाद उसकी पत्नी उसे बचाने के लिए टंकी में घुसी और उसका भी मौत हो गई।

दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मृतक पुनीत यादव की पत्नी अपने पति को बाहर निकालने के लिए टंकी में घुसी और वहां उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई। इसके बाद पुनीत के साढ़ू ने दोनों को बाहर निकालने के लिए टंकी में प्रवेश किया तो उसकी भी मौत हो गई। इस तरह से एक-एक करके तीनों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आसपास के लोग मृतकों के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: रेलवे के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, आरक्षण और टाइम टेबल के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं


इस प्रकार हुई मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान (35) वर्षीय पुनीत यादव, उसकी (33) वर्षीय पत्नी शाखो देवी और उनका (45) वर्षीय साढ़ू दीनानाथ यादव के रूप में हुई है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूदा लोगों की मदद से सभी को टंकी से बाहर निकाला, लेकिन, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।

परिजनों और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

इसके बाद पुलिस सभी के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है। उधर, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों के घरों में मातम पसरा हुआ है। इलाके में इस घटना की वजह से सनसनी फैल गई है। मृतकों के परिजनों और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की टीम भी घटनास्थाल पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच कर रही है और वहां आसपास इकट्ठे हुए लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Hindi News / National News / टंकी बनी काल! एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.