राष्ट्रीय

Traffic Challan: सावधान! अब हेलमेट पहनने पर भी कट सकता है 2 हजार का चालान, जानिए ऐसा क्यों?

Traffic Challan: अब हेलमेट सही से नहीं पहनने पर भी आपका चालान कट सकता है। ट्रैफिक पुलिस इसके लिए 1 हजार से लेकर 2 हजार रुपये तक का आपका चालान काट सकती है।

नई दिल्लीNov 13, 2024 / 08:04 pm

Ashib Khan

traffic challan

Traffic Challan: अगर आप भी हेलमेट पहनकर बाइक या स्कूटर चलाते है तब भी आपका चालान कट सकता है। हालांकि हेलमेट नहीं पहनना तो नियम तोड़ने में पहले से ही शामिल है, लेकिन अब हेलमेट सही से नहीं पहनने पर भी आपका चालान कट सकता है। ट्रैफिक पुलिस इसके लिए 1 हजार से लेकर 2 हजार रुपये तक का आपका चालान काट सकती है। दरअसल, कई लोग हेलमेट तो पहन लेते है लेकिन सही से हेलमेट नहीं पहनते हैं। 

“स्ट्रिप को लगाना नहीं भूले”

दोपहिया वाहन चलाने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है, क्योंकि यह ट्रैफिक के नियमों में है। ताकि एक्सीडेंट के समय आपके सिर पर कोई चोट नहीं आए। एक्सीडेंट में अक्सर ज्यादातर केस में सिर में चोट लगने से लोगों की मौत होने की खबरें सामने आती है। ऐसे में हमेशा वह हेलमेट पहनना चाहिए जो कि सिर में पूरी तरह से फिक्स आ जाए और हेलमेट पहनने के बाद स्ट्रीप को लगाना नहीं भूलें। अक्सर लोग हेलमेट तो पहन लेते है लेकिन स्ट्रीप नहीं लगाते है। इसके अलावा कई लोगों के हेलमेट में स्ट्रीप लॉक भी नहीं होता है। इन स्थितियों में ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है। 

ISI मार्क होना चाहिए

दोपहिया वाहन चलाते समय उसी हेलमेट का उपयोग करना चाहिए जिस पर आईएसआई का मार्क लगा हो। यदि हेलमेट पर ISI का मार्क नहीं लगा है तो आपका चालान कट सकता है। हालांकि, दिल्ली पुलिस अभी लोगों के ऊपर 1000 रुपए का चालान कर रही है।

अब 2000 रुपए का चालान

1998 मोटर वाहन अधिनियम में भारत सरकार ने बदलाव किया है। जिसके तहत दो पहिया वाहन चलाने वालों के हेलमेट नहीं पहनने या सही से हेलमेट नहीं पहनने पर 2 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि यदि आपने बाइक पर हेलमेट लगा रखा है लेकिन वह खुला है तो 1 हजार रुपये और यदि आपने हेलमेट पहना है और उसकी पट्टी टाइट नहीं कर रखी है तो आप पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए अब हेलमेट को पूरी तरह से ठीक करके पहनना होगा नहीं तो आपका 2 हजार रुपये का चालान कट सकता है। 
यह भी पढ़ें

Gandhi Jayanti पर प्रशांत किशोर ने लांच की Jan Suraaj Party, ‘जय बिहार’ का नारा लगवाते हुए कही ये बातें

Hindi News / National News / Traffic Challan: सावधान! अब हेलमेट पहनने पर भी कट सकता है 2 हजार का चालान, जानिए ऐसा क्यों?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.