राष्ट्रीय

Tourism Award : मेनार व नौरंगाबाद-श्रीमहावीर जी को पर्यटन पुरस्कार

– भारत मंडपम में किया गया रजत व कांस्य श्रेणी में पुरस्कृत

Sep 27, 2023 / 10:39 pm

Suresh Vyas

Tourism Award : मेनार व नौरंगाबाद-श्रीमहावीर जी को पर्यटन पुरस्कार

नई दिल्ली। विश्व पर्यटन दिवस के मौके बुधवार को यहां भारत मंडपम में आयोजित समारोह में राजस्थान के मेनार व नौरंगाबाद-श्रीमहावीरजी गांवों को श्रेष्ठ ग्रामीण पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेनार को रजत व नौरंगाबाद-श्रीमहावीर जी को कांस्य श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।

पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से मिशन लाइफ के तहत पर्यटन क्षेत्र की ओर लक्षित एक क्षेत्रीय कार्यक्रम ‘ट्रैवल फॉर लाइफ’ का वैश्विक शुभारम्भ किया गया। इसमेंअंतरराष्ट्रीय संगठन, जी-20 सदस्य देशों के प्रतिभागी, उद्योग व राज्य सरकारों के प्रतिनिधि भी वर्चुअली शामिल हुए।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी), संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन सचिव वी. विद्यावती, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव लीना नंदन व पर्यटन मंत्रालय में अपर सचिव राकेश कुमार वर्मा ने पर्यटन पुरस्कार प्रदान किए।

पर्यटन के माध्यम से ग्रामीणों की सांस्कृतिक विरासत और सतत विकास को बढ़ावा देने और संरक्षण के लिए देश के 35 ग्रामीण पर्यटन गांवों को सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण पर्यटन ग्राम पुरस्कार दिए गए हैं। इनमें से 5 को स्वर्ण, 10 को रजत और 20 गांवों को कांस्य श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। इनमें राजस्थान के दोनों गांव भी शामिल हैं।

इस अवसर पर ट्रैवल फॉर लाइफ के दो अलग अलग क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम शुरू किए गए। स्वच्छता के लिए ट्रैवल फॉर लाइफ स्वच्छता अभियान के साथ पर्यटक स्थलों और स्मारकों की सफाई को प्रोत्साहित करेगा, जबकि ग्रामीण पर्यटन के लिए ट्रैवल फॉर लाइफ के तहत पर्यटकों को ग्रामीण और कम-ज्ञात पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Hindi News / National News / Tourism Award : मेनार व नौरंगाबाद-श्रीमहावीर जी को पर्यटन पुरस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.