क्या है ओमिक्रोन के लक्षण
ओमिक्रोन वायरस कोविड-19 का ही एक नया रूप है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वायरस ऑफ कंसर्न की कटोरी में शामिल किया है। डॉक्टरों के मुताबिक यह डेल्टा वायरस से कम खतरनाक है। इसके प्रसार की क्षमता कोरोना के अन्य वैरीअंट से ज्यादा है। लेकिन यह जितना तेजी से फैलता है उतनी ही जल्दी ठीक भी हो जाता है। इसका लक्षण बिल्कुल कोरोना से मिलता जुलता है। इसमें सिर दर्द, बदन-दर्द, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, बुखार, गंध की क्षमता का कमजोर हो जाना, थकावट, कमजोरी, खाने में स्वाद न आना जैसे लक्षण शामिल है।
भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से मिले हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 26538 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि बंगाल में 14022, दिल्ली में 10665,तमिलनाडु में 4862 और केरल में 401 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल केसों में लगभग 70% केस इन्हीं पांच राज्यों से दर्ज किए गए हैं। बुधवार की तुलना में भारत में कोरोना के नए केसों में 56.5% की वृद्धि हुई है।