24 घंटे में मिले 1,94,720 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 1 लाख 94 हजार 720 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 11.05 फीसदी हो गया है। देश में जारी कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पहली बार ऐक्टिव मामले 9 लाख पार हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 165 मरीजों की मौत हुई हैं, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 84 हजार 378 हो गई है।
सक्रिय मामले: 9,55,319
कुल रिकवरी: 3,46,30,536
कुल मौतें: 4,84,655
कुल वैक्सीनेशन: 1,53,80,08,200
ओमिक्रोन के मामले: 4,868
9 लाख 55 हजार से ज्यादा मामले एक्टिव
देश बीते 24 घंटों में 60 हजार 405 मरीज ठीक हुए है। इस प्रकार से कुल ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड 46 लाख 30 हजार 536 हो गई। कोरोना में भारत का रिकवरी रेट अब 96.01 प्रतिशत पर आ गई है। देश में अब कोरोना के कुल 9 लाख 55 हजार 319 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,33,873 की वृद्धि हुई है।
Income Tax Return: आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ी
महाराष्ट्र, दिल्ली और बंगाल की हालत चिंताजनक
एक में मारामारी कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले टॉप के 5 राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। महाष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 34,424 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद दिल्ली में 21,259 मामले, पश्चिम बंगाल में 21,098, तमिलनाडु में 15,379 और कर्नाटक में 14,473 नए मामले सामने आए हैं। 54.77% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं।