1- प्रधानमंत्री मोदी आज हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।
2- बिहार में जातीय जनगणना के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
3- जल्लीकट्टू पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला।
4- अमेरिकी कांग्रेस के 65 सदस्यों ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र- पाक के हालात पर जताई चिंता।
5- समीर वानखेड़े आज सीबीआई के सामने नहीं होंगे पेश, गिरफ्तारी से 22 मई तक राहत।
6- पीएम मोदी आज अंतराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन करेंगे।
7- कर्नाटक: आज शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक।
8- सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे।
9- यूपी में MLC उपचुनाव के उम्मीदवारों के नामों का आज ऐलान करेगी सपा।
10- IPL 2023 में आज 18 मई 2023 को Sunrisers Hyderabad और Royal Challengers Bangalore के बीच Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad मैच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 मिनट पर शुरू होगा। मैच का टॉस से 7 बजे किया जागा।
आज का मौसम, 2-3 तीन दिन चलेगी लू
IMD के अनुसार अगले 2-3 दिन में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में लू की स्थिति बन सकती है। जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। 23 मई के बाद तापमान में वृद्धि होगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान है। यूपी में इस बार नौतपा नौ दिन तक नहीं तपा पाएगा। उत्तर प्रदेश में 22 मई से बूंदाबांदी और बारिश का दौर शुरू हो रहा है, जिसके 26 मई तक जारी रहने के आसार हैं।