राष्ट्रीय

Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर, वीकेंड पर मिली राहत

Today Petrol Diesel Price: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

नई दिल्लीMay 05, 2024 / 02:10 pm

Prashant Tiwari

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 1.22 प्रतिशत लुढ़ककर 77.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, लंदन ब्रेंट क्रूड बढ़त के साथ 82.96 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत

नोएडा: पेट्रोल 95.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 94.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 94.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर
SMS के जरिए ऐसे पता करें पेट्रोल-डीजल के दाम

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर, वीकेंड पर मिली राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.