Modi के नाम पर लगी औपचारिक मुहर
संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में गठबंधन के नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर औपचारिक मुहर लग गई। इसके बाद सभी दलों के शीर्ष नेता राष्ट्रपति भवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। पहले 8 जून को शपथ की संभावना थी, लेकिन बताया जा रहा है कि 9 जून को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में ही आयोजन की तैयारी है।चार सांसदों पर एक मंत्री पद चाहते हैं सहयोगी
टीडीपी सूत्रों का कहना है कि उनकी पार्टी चार सांसदों पर एक मंत्री पद चाहती है। 16 सांसदों वाली टीडीपी को इस हिसाब से चार मंत्री पद चाहिए। टीडीपी एक कैबिनेट और तीन राज्य मंत्री पद पर दावा ठोक रही है। इस फॉर्मूले पर देखें तो नीतीश कुमार तीन और चिराग पासवान की एलजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दो-दो मंत्री पद पर दावा बन रहा है। हालांकि, भाजपा इस फॉर्मूले से सहमत नहीं है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा सभी प्रमुख सहयोगियों को दो-दो मंत्री पद देना चाहती है, जिनमें एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का पद होगा।किसकी किस मंत्रालय पर नजर
नीतीश कुमार का मुख्य फोकस रेल मंत्रालय पर है तो टीडीपी कृषि मंत्रालय चाहती है। खुद को किसानों की पार्टी का हवाला देते हुए जयंत चौधरी की उनकी नजर कृषि मंत्रालय पर है। लेकिन, दो सांसदों वाली रालोद को कृषि जैसा बड़ा मंत्रालय देने को भाजपा तैयार नहीं है।BJP ये मंत्रालय देने को तैयार
सहयोगियों को भाजपा कैबिनेट में उपभोक्ता मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण, हैवी इंडस्ट्रीज ही देने को तैयार है। इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री का पद किसी भी मंत्रालय में पार्टी देने को तैयार है। एनडीए में मंत्री बनना तयः एलजेपी से चिराग पासवान, रालोद से जयंत चौधरी और जदयू से ललन सिंह या संजय झा का केंद्र में मंत्री बनना तय माना जा रहा है।भाजपा के सहयोगी 14 दलों के पास 53 सीट
टीडीपी– 16जदयू -12
शिवसेना (शिंदे)– 7
एलजेपी-5
जेडीएस -2
रालोद -2
जनसेना-2
आजसू-1
हम-1
एनसीपी-1
अपना दल(एस)-1
एजीपी-1
एसकेएम-1
यूपीपीएल-1