राष्ट्रीय

TMC ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, Amit Shah पर लगाया यह बड़ा आरोप

Amit Shah: टीएमसी ने भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah पर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का आरोप लगाया।

कोलकाताOct 29, 2024 / 10:00 pm

Ashib Khan

Amit Shah: टीएमसी ने भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का आरोप लगाया। TMC ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि मंत्रियों को अपने आधिकारिक दौरे और चुनाव प्रचार कार्य को एक साथ करना चाहिए। सत्तारूढ़ पार्टी के हित को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव प्रचार कार्य के दौरान सरकारी मशीनरी या निजी मशीनरी का उपयोग नहीं करना चाहिए।

TMC अध्यक्ष ने किया यह दावा

पत्र में कहा गया कि निर्देशों का दायरा उत्तर 24 परगना के अंतर्गत आने वाले हरोआ और नैहाटी निर्वाचन क्षेत्रों के प्रशासनिक जिलों को कवर करता है, इसके बावजूद अमित शाह ने 27 अक्टूबर को उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में एक आधिकारिक कार्यक्रम में राजनीतिक टिप्पणी की। पत्र में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी (Subrata Bakshi) ने दावा किया कि पेट्रापोल कार्यक्रम में आधिकारिक संबोधन के दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बदनाम करने के इरादे से उनके खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की।

चुनाव आयोग से किया यह अनुरोध

पत्र में कहा गया है कि साल 2026 में परिवर्तन का आह्वान करने वाली राजनीतिक रूप से आरोपित टिप्पणियां किसी भी तरह से उक्त घटना से जुड़ी नहीं थीं। इससे आधिकारिक कार्यक्रमों और चुनाव प्रचार कार्य के बीच रेखा बनाए रखने के केंद्रीय गृह मंत्री के इरादे पर गंभीर संदेह पैदा होता है। बख्शी ने दावा किया कि यह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के प्रावधानों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग से अमित शाह को कारण बताओ नोटिस जारी करने, संबंधित पक्षों तथा उन्हें और अन्य भाजपा नेताओं को उपचुनावों से पहले आदर्श आचार संहि‍ता का उल्‍लंघन न करने के लिए उचित निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल आए थे अमित शाह

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि प्रदेश में ‘राज्य प्रायोजित’ घुसपैठ और महिलाओं के खिलाफ अपराध तभी रुकेंगे जब 2026 के विधानसभा चुनावों में भाजपा राज्य में सत्ता में आएगी।
यह भी पढ़ें

Haryana Election में कांग्रेस के आरोपों को EC ने किया खारिज, दी यह नसीहत

Hindi News / National News / TMC ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, Amit Shah पर लगाया यह बड़ा आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.