टीएमसी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शिकायत में कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कथित तौर पर 15 मार्च को लोगों का एक पत्र लिखा है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी गई है। यह पत्र 16 मार्च को दोपहर तीन बजे बाद लोगों को मिला जिस समय आचार संहिता लागू हो चुकी थी।
आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
टीएमसी के एक अन्य सांसद साकेत गोखले ने भी पीएम द्वारा भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर के इस्तेमाल को आचार संहिता का उल्लंघन बताकर आयोग को शिकायत की। भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने इसका जवाब देते हुए कहा कि पीएम को सरकारी हेलिकॉप्टर इस्तेमाल की छूट 1999 से मिली हुई है।