
तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कैश फॉर क्वेरी मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है। समन फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन के संबंध में जारी किया गया है और मोइत्रा को सोमवार को नई दिल्ली में एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
सुप्रीम कोर्ट में निष्कासन को दी चुनौती
इसके बाद महुआ ने लोकसभा से निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जहां उनकी याचिका फिलहाल लंबित है। बता दें इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI कर रही है। मालूम हो कि प्रारंभिक जांच के तहत, एजेंसी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती या तलाशी नहीं ले सकती, लेकिन वह जानकारी मांग सकती है, दस्तावेजों की जांच कर सकती है।
Updated on:
15 Feb 2024 08:02 pm
Published on:
15 Feb 2024 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
