राष्ट्रीय

बंगाल के बीरभूम में TMC नेता की पीट-पीटकर हत्या, तनाव का माहौल, पांच लोग गिरफ्तार

West Bengal: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना इलाके में तृणमूल के पंचायत सदस्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

नई दिल्लीNov 04, 2024 / 10:23 am

Shaitan Prajapat

West Bengal: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना इलाके में तृणमूल के पंचायत सदस्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पंचायत सदस्य का नाम समीर थंडर (46) है। उन पर शनिवार देर रात हमला किया गया। अस्पताल में रविवार सुबह उनकी मौत हो गई।

शांतिनिकेतन में तनाव, पुलिस की गश्त बढ़ाई

पुलिस के मुताबिक, समीर थंडर बोलपुर नगरपालिका के सीनेटरियल विभाग में कार्यरत थे। इसके अलावा, वे तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित कंकलीतला ग्राम पंचायत के सदस्य थे। उनका घर शांतिनिकेतन थाने की कंकलीतला पंचायत के पारुलडांगा गांव में है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, शनिवार की रात जब समीर थंडर घर लौट रहे थे, तभी उत्तरनारायणपुर इलाके में कुछ लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उन्हें सडक़ पर पटक कर बुरी तरह पीटा।
यह भी पढ़ें

LPG Cylinder: दिवाली-छठ पर महंगाई की मार, गैस सिलेंडर महंगा हुआ, 4 महीनों में 156 रुपए की बढ़ोतरी


Hindi News / National News / बंगाल के बीरभूम में TMC नेता की पीट-पीटकर हत्या, तनाव का माहौल, पांच लोग गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.