राष्ट्रीय

R G Kar Medical College rape and murder: कोलकाता रेप और हत्या मामले में TMC ने राहुल पर बोला हमला, कहा- क्या आप सिद्दारमैया से इस्तीफा मांगेंगे?

R G Kar Medical College and Hospital Rape Case: ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में कांग्रेस के नेता के कठुआ से कोलकाता बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस को बहुत जोर की मिर्ची लग गई है। तृणमूल ने राहुल गांधी को एक्स पर जवाब दिया है।

कोलकाताAug 19, 2024 / 12:12 pm

स्वतंत्र मिश्र

Candle march against RG Kar Medical College Rape and Murder case

R G Kar Medical College and Hospital Rape Case: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (R G Kar Medical College and Hospital) में पीजीटी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की “कठुआ से कोलकाता” टिप्पणी के तीन दिन बाद तृणमूल (Trinamool) ने कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया (Karnataka CM Siddaramaiah) के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोल दिया है। इंडिया गठबंधन में शामिल अधिकांश पार्टियों ने न्याय की मांग की और इस मामले में सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन किया। हालांकि, राहुल ने कहा कि “पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया”। राहुल की इस टिप्पणी के बाद ममता बनर्जी कांग्रेस और लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता से थोड़ी नाराज हो गईं मालूम पड़ रही हैं।

‘राहुल क्या आप अपने सीएम को इस्तीफा देने को कहेंगे?’

कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले के विरोध में सड़कों पर उतर आई है। कथित भूमि आवंटन घोटाले में सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने वाले कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत को लेकर एक अखबार में छपे समाचार की क्लिपिंग को पोस्ट करते हुए पूर्व तृणमूल राज्यसभा सांसद कुणाल घोष ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “तो राहुल गांधी जी क्या आप अपने सीएम से इस्तीफा देने को कहेंगे? उनपर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है। पश्चिम बंगाल की घटना के बारे में सही जानकारी के बिना और ममता बनर्जी द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जाने बिना, आपने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की, क्या आप अपने सीएम के संबंध में कदम उठाएंगे?”

राहुल गांधी ने ममता सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने एक्स पर गुरुवार को एक पोस्ट में कहा, ”मैं इस असहनीय दर्द में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो समाज में एक उदाहरण के तौर पर पेश हो.” पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाना अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।”

मेडिकल कॉलेज की घटना अकल्पनीय: संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, RG Kar Medical College की घटना बेहद दुखद और परेशान करने वाली है। अब यह मामला CBI के पास है और मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी हो चुकी है। इस मामले में जो कार्रवाई हो, वह बेहद ही सख़्त और ऐसी हो कि वह एक उदाहरण बने।

सपा नेता अखिलेश ने ममता का किया समर्थन

सीएम का बचाव करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा था, “ममता बनर्जी एक महिला के दर्द को समझती हैं। उन्होंने मांग के अनुसार कार्रवाई की है। सरकार ने मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य संस्था से कराने का भी फैसला किया है। बीजेपी को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।” झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी इस मुद्दे पर बनर्जी द्वारा उठाए गए कदमों कपर प्रकाश डाला था।
यह भी पढ़ें BJP Leader’s will face jail: भाजपा के आधे नेता छह महीने में जेल के अंदर होंगे, कांग्रेस के मंत्री खड़गे ने क्यों किया ऐसा दावा?

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / R G Kar Medical College rape and murder: कोलकाता रेप और हत्या मामले में TMC ने राहुल पर बोला हमला, कहा- क्या आप सिद्दारमैया से इस्तीफा मांगेंगे?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.