‘राहुल क्या आप अपने सीएम को इस्तीफा देने को कहेंगे?’
कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले के विरोध में सड़कों पर उतर आई है। कथित भूमि आवंटन घोटाले में सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने वाले कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत को लेकर एक अखबार में छपे समाचार की क्लिपिंग को पोस्ट करते हुए पूर्व तृणमूल राज्यसभा सांसद कुणाल घोष ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “तो राहुल गांधी जी क्या आप अपने सीएम से इस्तीफा देने को कहेंगे? उनपर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है। पश्चिम बंगाल की घटना के बारे में सही जानकारी के बिना और ममता बनर्जी द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जाने बिना, आपने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की, क्या आप अपने सीएम के संबंध में कदम उठाएंगे?”
राहुल गांधी ने ममता सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने एक्स पर गुरुवार को एक पोस्ट में कहा, ”मैं इस असहनीय दर्द में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो समाज में एक उदाहरण के तौर पर पेश हो.” पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाना अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।”
मेडिकल कॉलेज की घटना अकल्पनीय: संजय सिंह
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, RG Kar Medical College की घटना बेहद दुखद और परेशान करने वाली है। अब यह मामला CBI के पास है और मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी हो चुकी है। इस मामले में जो कार्रवाई हो, वह बेहद ही सख़्त और ऐसी हो कि वह एक उदाहरण बने।
सपा नेता अखिलेश ने ममता का किया समर्थन
सीएम का बचाव करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा था, “ममता बनर्जी एक महिला के दर्द को समझती हैं। उन्होंने मांग के अनुसार कार्रवाई की है। सरकार ने मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य संस्था से कराने का भी फैसला किया है। बीजेपी को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।” झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी इस मुद्दे पर बनर्जी द्वारा उठाए गए कदमों कपर प्रकाश डाला था।