scriptगैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया मर्डर केस: असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट समेत जेल के कुल 9 स्टाफकर्मी सस्पेंड | Tillu Tajpuria murder case: 9 jail staff including assistant superintendent suspended | Patrika News
राष्ट्रीय

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया मर्डर केस: असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट समेत जेल के कुल 9 स्टाफकर्मी सस्पेंड

तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में जेल अधिकारियों पर गाज गिरी है। डीजी जेल ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट समेत जेल के कुल 9 स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है।

May 05, 2023 / 10:08 pm

Shaitan Prajapat

Tillu Tajpuria murder case

Tillu Tajpuria murder case

तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्याकांड के मामले में जेल अधिकारियों पर गाज गिरी है। डीजी जेल ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट समेत जेल के कुल 9 स्टाफ को को निलंबित कर दिया है। डीजी तिहाड़ ने तीन असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, 4 वार्डन को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा तीन वार्डन पर डिपार्टमेंटल इन्क्वारी शुरू करने के आदेश दिए हैं। तिहाड़ में जेल में गैंगस्टर टिल्लू की हत्या से जुड़ा एक के बाद एक नया वीडियो सामने आ रहे है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जेल प्रशासन की लापरवाही देखी गई।


टिल्लू की हत्या का खौफनाक वीडियो आया सामने

आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल के बैरक में ही कैदियों के एक गैंग ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। टिल्लू की हत्या का एक खौफनाक वीडियो फुटेज भी सामने आया था। पुलिस के सामने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे। अब इस मामले में डीजी जेल ने जेल असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट समेत जेल के कुल 9 स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें

गैंगस्टर टिल्लू की हत्या का नया CCTV फुटेज सामने आया: जेलकर्मी देखते रहे तमाशा, होगी कार्रवाई




फुटेज लीक होने की होगी जांच

अधिकारियों ने बताया कि जेल की सुरक्षा में तैनात तमिलनाडु पुलिस व वार्डर, हेड वार्डर के पास केवल डंडा होता है। ऐसे में अब जेल प्रशासन इस बात पर विचार कर रहा है कि सुरक्षाकर्मियों के पास डंडे के अलावा भी कुछ ऐसा हो, जिससे वह कैदियों को काबू कर सकें। टिल्लू हत्याकांड का वीडियो लीक होने से जेल प्रशासन परेशान है। वह वीडियो लीक होने की जांच करवाएगी।

Hindi News / National News / गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया मर्डर केस: असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट समेत जेल के कुल 9 स्टाफकर्मी सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो