आंध्र प्रदेश में काकीनाडा से 75 किलोमीटर दूर रावुलापलेम ब्रिज के पास नहाते समय तीन छात्र गोदावरी नदी में डूब गए। आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि गर्मी की छुट्टियाँ होने के कारण तीनों छात्र पिकनिक मनाने के लिए यहां आए थे और नहाने के लिए नदी में उतरे लेकिन डूब गए। बाद में सभी शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान सब्बेला ईश्वर रेड्डी (20), सत्ती संपत रेड्डी (16) और पेंटा जयकुमार (17) के रूप में हुई। ये रावुलापलेम के निवासी थे। आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच होने तक शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अमलापुरम के क्षेत्रीय अस्पताल में भेज दिया है।
Hindi News / National News / Killed : आंध्र में गोदावरी नदी में डूबे तीन छात्र, घर में मच गया हाहाकार