राष्ट्रीय

दीवाली की रात पसर गया मातम, दो समूहों की लड़ाई में एक परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म

Triple Murder: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में गुरुवार को दीवाली समारोह के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों का खून से लथपथ शव पाया गया। उनका सिर कुचल दिया गया था।

हैदराबादNov 01, 2024 / 03:31 pm

Ashib Khan

Triple Murder: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में एक परिवार के लिए दीवाली की रात मातम पसर गया। दरअसल, दो समहों के बीच आपसी झड़प में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म हो गई। तीनों का खून से लथपथ शव पाया गया। उनका सिर कुचल दिया गया था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हमला पुरानी रंजिश और पीड़ितों द्वारा आरोपी परिवारों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों के कारण हुआ।

मौके पर पहुंचे एसपी 

मृतकों की पहचान बथुला रमेश, बथुला चिन्नी (बेटा) और बथुला राजू (पोता) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर काकीनाडा जिले के एसपी विक्रांत पाटिल, आईपीएस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की और वहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रामकृष्ण राव ने कहा कि हम सभी पहलूओं पर जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक साक्ष्यों से पता लगा है कि दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा है। हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। 

मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी

इस मामले की काकीनाडा उप विभागीय पुलिस अधिकारी राघविरेड्डी विष्णु और ग्रामीण सर्कल इंस्पेक्टर चैतन्य कृष्णा सहित पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम भी उठाए जा रहे हैं। शुरुआती जांच से पता चलता है कि दोनों समूहों में लड़ाई पुरानी प्रतिद्वंद्विता और पीड़ितों द्वारा आरोपी परिवारों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों के कारण हुई। 
यह भी पढ़ें

Diwali पर बोकारो में पटाखा बाजार में लगी आग, 55 दुकानें जलकर खाक, जमकर हुई लुटपाट

Hindi News / National News / दीवाली की रात पसर गया मातम, दो समूहों की लड़ाई में एक परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.