राष्ट्रीय

परिवार के तीन लोगों को सांप ने काटा, अस्पताल ले जाने की जगह झाड़-फूंक कराते रहे परिजन, तीनों की हुई मौत

Gumla: रविवार रात सांप के डसने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

रांचीJul 08, 2024 / 03:40 pm

Prashant Tiwari

झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत पालकोट प्रखंड में सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन लोगों की सांप के काटने से मौत हो गई है। रविवार रात सांप के डसने के बाद तीनों को हॉस्पिटल ले जाने के बदले गांव में झाड़-फूंक कराया जाता रहा। सुबह जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो तीनों की मौत हो गई थी। 
रथ यात्रा से लौटकर सो रहे थे तीनों

बताया गया कि लोटवा डुगडुगी गांव में रहने वाले परिवार के सभी लोग रविवार को रथयात्रा मेला में गए थे। वहां से लौटकर भोजन करने के बाद सभी लोग फर्श पर सो रहे थे। इसी दौरान जहरीले करैत सांप ने उन्हें डस लिया। मृतकों में राजेश किसान, उसकी पत्नी सुनीता और भाई मनोज शामिल हैं। 
अस्पताल ले जाने की जगह झाड़-फूंक कराते रहे परिजन

परिवार के सदस्य भुवनेश्वर ने बताया कि रात का समय होने और अस्पताल तक पहुंचने के लिए साधन नहीं होने के कारण गांव में ही झाड़-फूंक की गई। सुबह भी कोई वाहन गांव तक नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने तीनों को कंधे पर उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की ने चाचा से किया प्यार का इजहार, प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर बच्ची को कुएं में फेंका

Hindi News / National News / परिवार के तीन लोगों को सांप ने काटा, अस्पताल ले जाने की जगह झाड़-फूंक कराते रहे परिजन, तीनों की हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.