राष्ट्रीय

विनेश फोगाट का ओलंपिक 2024 में पदक न जीत पाने पर बड़ा बयान, ऐसे लोगों पर चलना चाहिए देशद्रोह का केस

vinesh phogat: कांग्रेस में शामिल हुए विनेश लगातार भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोल रही है। कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

नई दिल्लीSep 09, 2024 / 10:28 am

Shaitan Prajapat

Haryana Assembly Elections: पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए विनेश लगातार भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोल रही है। कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। वह ओलंपिक 2024 में पदक नहीं जीत सकी। अब उन्होंने इस पर बड़ा बयान देकर खलबली मचा दी है। विनेश का कहना है कि जो लोग पेरिस ओलंपिक में उनकी हार से खुश हुए, उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे देश का अपमान हुआ है।

ओलंपिक में मेडल न मिलने से खुश लोगों पर चलना चाहिए देशद्रोह का केस

विनेश फोगाट ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ साल से ऐसे बयान आ रहे हैं। यदि ऐसा कहा जा रहा है कि वे खुश हैं कि मैं ओलंपिक में नहीं जीती, तो उन पर देशद्रोह का केस बनता है। यह मेडल सिर्फ मेरा नहीं बल्कि पूरे देश का था। इस प्रकार से उन लोगों राष्ट्र का अपमान किया है। पूर्व मंत्री अनिल विज ने विनेश फोगाट को कांग्रेस की बेटी बताया था। इस पर उन्होंने कहा कि वह देश की बेटी है और हमेशा रहूंगी।

जुलाना सीट से लड़ेगी चुनाव

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान बिजी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों के आशीर्वाद से हर लड़ाई जीतने की उम्मीद है। 30 वर्षीय फोगाट को विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और इसका परिणाम 8 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट


बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर क्या कहा

चुनाव प्रचार अभियान के दौरान विनेश कार के ऊपर खड़ी होकर लोगों से सर्मथन मांगा है। ढोल की थाप के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों ने ‘विनेश फोगाट जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि बृजभूषण देश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ देश मेरा साथ खड़ा है। मेरे प्रियजन मेरे साथ खड़े हैं और वे मेरे लिए मायने रखते हैं। उन्होंने बृजभूषण और बीजेपी पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें

बारिश के कारण रद्द हुई ट्रेन, कैसे मिलेगा टिकट का पैसा रिफंड? जानिए स्टेप बाई स्टेप


Hindi News / National News / विनेश फोगाट का ओलंपिक 2024 में पदक न जीत पाने पर बड़ा बयान, ऐसे लोगों पर चलना चाहिए देशद्रोह का केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.