scriptभूकंप के झटकों से कांप उठा भारत का ये हिस्सा, 4.5 रही तीव्रता | Patrika News
राष्ट्रीय

भूकंप के झटकों से कांप उठा भारत का ये हिस्सा, 4.5 रही तीव्रता

Earthquake : मणिपुर का विष्णुपुर इलाका भूकंप के झटकों से हिल गया। बुधवार शाम 7 बजकर 9 मिनट पर धरती हिलने लगी और लोग घरों से बाहर निकल आए। गनीमत यह रही किसी को भी कहीं से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

गुवाहाटीJun 26, 2024 / 07:47 pm

Anand Mani Tripathi

Earthquake : मणिपुर का विष्णुपुर इलाका भूकंप के झटकों से हिल गया। बुधवार शाम करीब 7 बजकर 09 मिनट पर धरती हिलने लगी और लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 4.5 रिक्टर स्केल रही। गनीमत यह रही किसी को भी कहीं से कोई नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार शनिवार आधी रात को मणिपुर के विष्णुपुर जिले में 24.49 अक्षांश उत्तर और 62.74 पश्चिम देशांतर रेखा के करीब यह भूकंप आया। यही इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 25 किलोमीटर था।

Hindi News/ National News / भूकंप के झटकों से कांप उठा भारत का ये हिस्सा, 4.5 रही तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो