scriptसुबह भूकंप के तेज झटकों से भारत के इन इलाकों की खुली नींद, इतनी रही तीव्रता | This part of India was shaken by the earthquake tremors in the early morning, the intensity was 5.3 | Patrika News
राष्ट्रीय

सुबह भूकंप के तेज झटकों से भारत के इन इलाकों की खुली नींद, इतनी रही तीव्रता

Earthquake : बंगाल की खाड़ी में अलसुबह भूकंप के झटकों से हिल गया। बुधवार को बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप ने समुद्र में हलचल बढ़ा दी। गनीमत यह रही किसी को भी कहीं से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

कोलकाताJun 26, 2024 / 08:39 am

Anand Mani Tripathi

बंगाल की खाड़ी में अलसुबह आए भूकंप ने समुद्र को हिला दिया। इसके कारण तटीय इलाके में पानी का जबरदस्त बहाव और उफान देखने को मिला। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का कोई नुकसान कहीं नहीं हुआ है। बुधवार सुबह करीब 5 बजकर 54 मिनट पर समंदर के भीतर की धरती हिलने लगी। इसके कारण समुद्री क्षेत्र की जलराशि में उथलपुथल देखने को​ मिली।
भूकंप की तीव्रता 5.3 रिक्टर स्केल रही। गनीमत यह रही किसी को भी कहीं से कोई नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार बुधवार को पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 8.13 उत्तर अक्षांश और 90.46 पूर्व देशांतर रेखा के करीब यह भूकंप आया। यही इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 10 किलोमीटर था।

Hindi News/ National News / सुबह भूकंप के तेज झटकों से भारत के इन इलाकों की खुली नींद, इतनी रही तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो