पप्पू यादव ने कही ये बात
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर कहा वन नेशन-वन इलेक्शन लाने की इतनी हड़बड़ी क्या है? संवैधानिक दायित्वों का आप निर्वाह करते नहीं, EVM पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन वो नहीं की जा रही है पूंजीपतियों का आधिपत्य राजनीतिक जीवन में और लोकतांत्रिक मूल्यों में बढ़ता जा रहा है। जरूरी यह है कि हम चुनाव को पारदर्शी बनाए, वन नेशन-वन इलेक्शन कभी सफल नहीं होगा। अगर सरकार गिर गई तो क्या आप 5 साल सरकार बनाने का इंतजार करेंगे?मुझे लगता है कि देश के लिए ये निर्णय सही नहीं है।
उनके पास बहुमत है- हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा उनके पास बहुमत है, वे कोई भी निर्णय ले सकते हैं। ये उनका अपना एजेंडा है। वे अपने एजेंडा पर काम करेंगे, हम अपने एजेंडा पर काम करेंगे।
‘लोगों की आशंका का समाधान नहीं है’
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर कहा चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के इच्छानुसार दो राज्यों के चुनाव कभी एक साथ करते हैं तो कभी अलग-अलग करते हैं। हम ये चाहते हैं कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया को नए तरीके से देखा जाए। मतदाता सूची में धांधली होती है। चुनाव आयोग विपक्षी दलों के साथ बैठता भी नहीं, न ही सवाल उठाता है। पूरी चुनाव की प्रक्रिया में गंभीर मंथन होना चाहिए। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लोगों के मन में जो आशंका है उसका समाधान नहीं है।
‘GDP में कैसे बढ़ोतरी होगी’
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा अगर इसमें कोई बात पूर्ण नहीं है या उचित नहीं है विपक्ष उसे होने नहीं देगा। हम एक बात तो समझ सकते हैं कि इससे समय बचेगा लेकिन एक बात समझ नहीं आ रही है कि इससे GDP में बढ़ोतरी कैसे होगी।