राष्ट्रीय

‘यह लोकतंत्र विरोधी कदम क्षेत्रीय आवाजों को मिटा देगा’, One Nation One Election को मंजूरी मिलने पर सीएम स्टालिन ने बोला हमला

One Nation One Election: सीएम एमके स्टालिन ने कहा यह अव्यावहारिक और लोकतंत्र विरोधी कदम क्षेत्रीय आवाज़ों को मिटा देगा, संघवाद को खत्म कर देगा और शासन को बाधित करेगा।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 08:05 pm

Ashib Khan

mk stalin

One Nation One Election: एक देश-एक चुनाव यानि वन नेशन वन इलेक्शन बिल (One Nation One Election) को गुरुवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सरकार अब वन नेशन वन इलेक्शन बिल को संसद में पेश कर सकती है। वहीं मोदी कैबिनेट द्वारा इस बिल को मंजूरी मिलने के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। इसी बीच तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद में कठोर ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक’ पेश करने को मंजूरी दे दी है। यह अव्यावहारिक और लोकतंत्र विरोधी कदम क्षेत्रीय आवाज़ों को मिटा देगा, संघवाद को खत्म कर देगा और शासन को बाधित करेगा। उठो INDIA! आइए हम अपनी पूरी ताकत से भारतीय लोकतंत्र पर इस हमले का विरोध करें!

पप्पू यादव ने कही ये बात

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर कहा वन नेशन-वन इलेक्शन लाने की इतनी हड़बड़ी क्या है? संवैधानिक दायित्वों का आप निर्वाह करते नहीं, EVM पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन वो नहीं की जा रही है पूंजीपतियों का आधिपत्य राजनीतिक जीवन में और लोकतांत्रिक मूल्यों में बढ़ता जा रहा है। जरूरी यह है कि हम चुनाव को पारदर्शी बनाए, वन नेशन-वन इलेक्शन कभी सफल नहीं होगा। अगर सरकार गिर गई तो क्या आप 5 साल सरकार बनाने का इंतजार करेंगे?मुझे लगता है कि देश के लिए ये निर्णय सही नहीं है।

उनके पास बहुमत है- हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा उनके पास बहुमत है, वे कोई भी निर्णय ले सकते हैं। ये उनका अपना एजेंडा है। वे अपने एजेंडा पर काम करेंगे, हम अपने एजेंडा पर काम करेंगे।

‘लोगों की आशंका का समाधान नहीं है’

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर कहा चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के इच्छानुसार दो राज्यों के चुनाव कभी एक साथ करते हैं तो कभी अलग-अलग करते हैं। हम ये चाहते हैं कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया को नए तरीके से देखा जाए। मतदाता सूची में धांधली होती है।  चुनाव आयोग विपक्षी दलों के साथ बैठता भी नहीं, न ही सवाल उठाता है। पूरी चुनाव की प्रक्रिया में गंभीर मंथन होना चाहिए। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लोगों के मन में जो आशंका है उसका समाधान नहीं है।

‘GDP में कैसे बढ़ोतरी होगी’

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा अगर इसमें कोई बात पूर्ण नहीं है या उचित नहीं है विपक्ष उसे होने नहीं देगा। हम एक बात तो समझ सकते हैं कि इससे समय बचेगा लेकिन एक बात समझ नहीं आ रही है कि इससे GDP में बढ़ोतरी कैसे होगी।
यह भी पढ़ें

One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट की मिली मंजूरी, अब संसद में होगा पेश

Hindi News / National News / ‘यह लोकतंत्र विरोधी कदम क्षेत्रीय आवाजों को मिटा देगा’, One Nation One Election को मंजूरी मिलने पर सीएम स्टालिन ने बोला हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.