आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल
हर वर्ष की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के लिए ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ का रूट वही होगा। यह रिहर्सल सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर जाकर खत्म होगी। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली मेट्रो के ये 2 स्टेशन रहेंगे बंद
गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सभी स्टेशन से दिल्ली मेट्रो सेवाएं चालू रहेगी। हालांकि, दो स्टेशन बंद रहेंगे। केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक मेट्रो नहीं रुकेगी। इस दौरान यहां पर यात्रियों को मेट्रों में सवार और उतर नहीं सकेंगे।
Cyber Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होते ही फटाफट इस नंबर पर करें कॉल, 24 घंटे में आपके खाते में आ जाएंगे पैसे
इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
– विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर यातायात बंद कर दिया गया है।
– परेड खत्म होने तक कर्तव्य पथ पर रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर यातायात को मुड़ने की अनुमति नहीं होगी
– सी-हेक्सागन-इंडिया गेट मंगलवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा।
– मंगलवार सुबह 10 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी।