scriptदिल्ली में आज से ये रास्‍तें रहेंगे बंद, घर से निकलने सेे पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी | These roads will remain closed in Delhi, police issued traffic advisory for Republic Day Parade | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में आज से ये रास्‍तें रहेंगे बंद, घर से निकलने सेे पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी कहा है कि आज से राजधानी में कई सड़के बंद रहेगी। दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने का आग्रह किया है।

Jan 23, 2024 / 10:14 am

Shaitan Prajapat

delhi_traffic_advisory00.jpg

Republic Day 2024 Parade full dress Rehearsal: देश की राजधानी दिल्ली में आज से कई रास्‍ते बंद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले घर से निकलने से पहले ये एडवाइजरी जरूर पढ़ ले, वरना आप परेशाानी में पड़ सकते है। दरअसल, आज (23 जनवरी) से गणतंत्र दिवस 2024 की फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो गई है। ऐसे में यातायात प्रभावित होने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।

आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

हर वर्ष की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के लिए ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ का रूट वही होगा। यह रिहर्सल सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर जाकर खत्‍म होगी। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली मेट्रो के ये 2 स्टेशन रहेंगे बंद

गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सभी स्टेशन से दिल्ली मेट्रो सेवाएं चालू रहेगी। हालांकि, दो स्‍टेशन बंद रहेंगे। केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक मेट्रो नहीं रुकेगी। इस दौरान यहां पर यात्रियों को मेट्रों में सवार और उतर नहीं सकेंगे।

यह भी पढ़ें

Cyber Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होते ही फटाफट इस नंबर पर करें कॉल, 24 घंटे में आपके खाते में आ जाएंगे पैसे

इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद


– विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर यातायात बंद कर दिया गया है।
– परेड खत्म होने तक कर्तव्य पथ पर रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर यातायात को मुड़ने की अनुमति नहीं होगी
– सी-हेक्सागन-इंडिया गेट मंगलवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा।
– मंगलवार सुबह 10 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें

हर साल रामनवमी पर रामलला का तिलक करेंगे सूर्यदेव, छह मिनट का होगा अद्भुत दर्शन

Hindi News / National News / दिल्ली में आज से ये रास्‍तें रहेंगे बंद, घर से निकलने सेे पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

ट्रेंडिंग वीडियो