राष्ट्रीय

Rahul Gandhi के कथित धक्का कांड पर अश्विनी वैष्णव, रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत इन नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दरअसल, बीजेपी सांसदों ने सदन में जाते समय राहुल गांधी को रोका। उन्होंने जानबूझकर राहुल गांधी को रोका, उन्होंने विपक्ष के नेता का रास्ता रोका। हमने पहले ही स्पीकर को शिकायत दे दी है।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 02:48 pm

Ashib Khan

Rahul Gandhi: संसद में गुरुवार को सत्तापक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की के बाद आरोपों का दौर चल रहा है। बीजेपी घटना के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) बीजेपी सांसदों को प्लेकार्ड वाले डंडे से लैस कराकर विपक्षी सांसदों को रोकने के लिए धक्का मुक्की करवाते हैं। इस मामले पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा कि दरअसल, बीजेपी सांसदों ने सदन में जाते समय राहुल गांधी को रोका। उन्होंने जानबूझकर राहुल गांधी को रोका, उन्होंने विपक्ष के नेता का रास्ता रोका। हमने पहले ही स्पीकर को शिकायत दे दी है। 

‘कांग्रेस हमेशा बाबा साहब का विरोध करती आई है’

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा संसद में संविधान पर बहुत विस्तृत चर्चा हुई और जिस तरह से कांग्रेस के इतिहास को पूरे देश के सामने रखा गया, उससे कांग्रेस पूरी तरह से झल्लाई हुई है। उन्होंने हमारे 2 सांसदों को धक्का-मुक्की करके उनको घायल किया। क्या इस तरह से संसद में काम करने का तरीका होता है? कांग्रेस इस बात को समझ ले कि सारा देश स्पष्ट तौर पर जानता है कि कांग्रेस हमेशा से बाबासाहेब अंबेडकर का विरोध करती आई है, उनका अपमान करती आई है।

BJP विचलित है-रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा 75 सालों में जो नहीं हुआ उस प्रकार का आपराधिक आचरण बीजेपी के सांसदों द्वारा आज संसद की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए हुआ। पूरे देश ने देखा कि 2 दिन पहले किस प्रकार से गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया और मजाक उड़ाया। इसके विरोध में कल से संसद के अंदर और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बीजेपी विचलित है, जब से संसद का सत्र हुआ तब से विपक्ष के दल मकर द्वारा पर प्रदर्शन करते हैं और बीजेपी के लोग साइड से निकल कर चले जाते हैं, कभी कुछ नहीं हुआ। आज आपराधिक मंशा से भाजपा के सांसद यहां प्रदर्शन के लिए आए। 

‘राहुल गांधी ने दो सांसदों को धक्का दिया’

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा आज संसद के मुख्य द्वार में भाजपा-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था। राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है। संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लेटफार्म नहीं है। राहुल गांधी ने बीजेपी के 2 सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi ) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) को जोर से धक्का दिया। राहुल गांधी ने जो धक्का-मुक्की की है, मैं उसका खंडन करता हूं। मैं राहुल गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि अगर सब लोग अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे, तो संसद कैसे चलेगा? यह लोकतंत्र का मंदिर है। हमारे दोनों सांसद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। 
यह भी पढ़ें

Congress workers death: यूपी और असम में ‘अत्यधिक पुलिस बल’ के कारण 2 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत, राहुल गांधी ने किया दावा

Hindi News / National News / Rahul Gandhi के कथित धक्का कांड पर अश्विनी वैष्णव, रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत इन नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.