राष्ट्रीय

76th Republic Day Parade: भीष्म टैंक-पिनाका और ब्रह्मोस ने दिखाई भारत की ताकत

76th Republic Day Parade: समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाने से होगी, जहां वे पुष्पांजलि अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि देने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे।

नई दिल्लीJan 26, 2025 / 11:41 am

Anish Shekhar

76th Republic Day Parade: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जिसमें देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, एकता, समानता, विकास और सैन्य शक्ति का अनूठा मिश्रण कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित हो रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देश के समारोह का नेतृत्व करेंगी। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में ‘जन भागीदारी’ बढ़ाने के सरकार के उद्देश्य के अनुरूप, परेड देखने के लिए लगभग 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभिन्न क्षेत्रों से आए ये विशेष अतिथि ‘स्वर्णिम भारत’ के निर्माता हैं। इनमें विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले लोग शामिल हैं।

पहली बार तीनों सेनाओं की झांकी

पहली बार तीनों सेनाओं की झांकी सशस्त्र बलों के बीच एकजुटता और एकीकरण की भावना को दर्शाएगी, जिसका विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ होगा। झांकी में तीनों सेनाओं के बीच नेटवर्किंग और संचार की सुविधा प्रदान करने वाले संयुक्त संचालन कक्ष को दर्शाया जाएगा।
परेड सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और लगभग 90 मिनट तक चलेगी। समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाने से होगी, जहां वे पुष्पांजलि अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि देने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे। प्रधानमंत्री परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर आएंगे।

300 वाद्ययंत्रों से सुनाई देगा ‘सारे जहां से अच्छा’

परेड के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों के संगीत वाद्ययंत्रों के साथ ‘सारे जहां से अच्छा’ बजाने वाले 300 सांस्कृतिक कलाकारों की धुन सुनाई देगी। वाद्ययंत्रों का यह स्वदेशी मिश्रण एक अरब भारतीयों के दिलों की धुन, धड़कन और उम्मीदों के साथ गूंजेगा। इस परेड में शहनाई, सुंदरी, नादस्वरम, बीन, मशक बीन, रणसिंह – राजस्थान, बांसुरी, करदी माजलू, मोहुरी, शंख, तुतारी, ढोल, गोंग, निशान, चंग, ताशा, संबल, चेंडा, इडक्का, लेज़िम, थविल, गुदुम बाजा, तालम और मोनबाह शामिल हैं।

16 राज्यों की दिखेगी झांकियां

इस वर्ष परेड में 16 राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्र सरकार के 10 मंत्रालयों और विभागों की झांकियां शामिल होंगी, जो ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ को दर्शाती हैं। ध्वज फॉर्मेशन में 129 हेलीकॉप्टर यूनिट के एमआई-17 1वी हेलीकॉप्टरों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। राष्ट्रीय ध्वज के साथ हेलीकॉप्टरों के इस फॉर्मेशन का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन आलोक अहलावत करेंगे।

‘पारंपरिक बग्गी’ में पहुंचेंगी राष्ट्रपति

इसके बाद परेड की शुरुआत राष्ट्रपति द्वारा सलामी लेने के साथ होगी। इसकी कमान परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, दिल्ली क्षेत्र, दूसरी पीढ़ी के अधिकारी संभालेंगे। मेजर जनरल सुमित मेहता, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र परेड के सेकेंड-इन-कमांड होंगे। भारतीय सेना की सबसे वरिष्ठ रेजिमेंट, राष्ट्रपति के अंगरक्षक, भारत के राष्ट्रपति और उनके इंडोनेशियाई समकक्ष को कर्तव्य पथ पर पहुंचने पर एस्कॉर्ट करेंगे। दोनों राष्ट्रपति ‘पारंपरिक बग्गी’ में पहुंचेंगे। परंपरा के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, उसके बाद राष्ट्रगान होगा और 105-एमएम लाइट फील्ड गन, एक स्वदेशी हथियार प्रणाली का उपयोग करके 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
सर्वोच्च वीरता पुरस्कारों के गौरवशाली विजेताओं के बाद, परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) योगेंद्र सिंह यादव (सेवानिवृत्त) और सूबेदार मेजर संजय कुमार (सेवानिवृत्त), और अशोक चक्र विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल जस राम सिंह (सेवानिवृत्त) शामिल होंगे। परमवीर चक्र शत्रु के सामने वीरता और आत्म-बलिदान के सबसे विशिष्ट कार्य के लिए दिया जाता है, जबकि अशोक चक्र वीरता और आत्म-बलिदान के समान कार्यों के लिए दिया जाता है।
इंडोनेशिया की सैन्य अकादमी की मार्चिंग टुकड़ी भी परेड में भाग लेगी, जिसमें 152 सदस्य और सैन्य बैंड में 190 सदस्य शामिल होंगे। माउंटेड कॉलम का नेतृत्व करने वाली पहली सेना की टुकड़ी लेफ्टिनेंट अहान कुमार के नेतृत्व में 61 कैवेलरी की होगी। 1953 में गठित, 61 कैवेलरी दुनिया की एकमात्र सक्रिय घुड़सवार घुड़सवार रेजिमेंट है, जिसमें सभी ‘राज्य घुड़सवार घुड़सवार इकाइयों’ का समामेलन है। इसके बाद नौ मैकेनाइज्ड कॉलम और नौ मार्चिंग टुकड़ियाँ होंगी। ब्रिगेड ऑफ़ द गार्ड्स, जाट रेजिमेंट, गढ़वाल राइफल्स, महार रेजिमेंट, जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट और सिग्नल कोर।
टैंक टी-90 (भीष्म); नाग मिसाइल सिस्टम के साथ बीएमपी-2 सरथ; ब्रह्मोस; पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम, अग्निबाण मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर; आकाश हथियार प्रणाली; एकीकृत युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली; ऑल-टेरेन व्हीकल (चेतक), लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (बजरंग), व्हीकल माउंटेड इन्फैंट्री मोर्टार सिस्टम (ऐरावत), क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल्स (नंदीघोष और त्रिपुरांतक) और शॉर्ट-स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम भी कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित किए जाएंगे। अपनी तरह की पहली तीनों सेनाओं की झांकी में स्वदेशी अर्जुन मेन के साथ भूमि, जल और वायु में समन्वित ऑपरेशन का प्रदर्शन करते हुए युद्धक्षेत्र का परिदृश्य दिखाया जाएगा।

‘विकसित भारत की ओर सदैव अग्रसर’ थीम पर दिग्गजों की झांकी होगी

अपनी तरह की पहली त्रि-सेवा झांकी में स्वदेशी अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक, तेजस एमके II लड़ाकू विमान, एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर, विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम और एक रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट के साथ जमीन, पानी और हवा में एक समन्वित ऑपरेशन का प्रदर्शन करते हुए युद्ध के मैदान का परिदृश्य प्रदर्शित किया जाएगा, जो बहु-डोमेन ऑपरेशन में त्रि-सेवाओं के तालमेल को दर्शाता है। ये प्लेटफॉर्म रक्षा में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के विजन का उदाहरण हैं। एक अन्य मुख्य आकर्षण ‘विकसित भारत की ओर सदैव अग्रसर’ थीम पर दिग्गजों की झांकी होगी, जो हमारे दिग्गजों की अटूट भावना को भावभीनी श्रद्धांजलि है, जो अनुशासन, लचीलापन और अटूट समर्पण के प्रतीक हैं। सम्मान में इजाफा करते हुए, देश के सम्मानित दिग्गज जिन्होंने खेलों में देश को गौरवान्वित किया, वे परेड में मौजूद रहेंगे जिनमें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सूबेदार मुरलीकांत पेटकर अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कार विजेता कर्नल बलबीर सिंह कुलार, कैप्टन (आईएन) होमी मोतीवाला, मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर तजिंदर तूर, मास्टर वारंट ऑफिसर राम मेहर सिंह और विंग कमांडर गुरमीत संधू भी मौजूद रहेंगे। नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व तीनों सेवाओं की अनुभवी महिला अधिकारी करेंगी – लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदरजीत रंधावा, लेफ्टिनेंट कमांडर मणि अग्रवाल और फ्लाइट लेफ्टिनेंट रुचि साहा, जो हमारे सशस्त्र बलों को आकार देने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करेंगी।
भारतीय नौसेना की टुकड़ी में 144 कर्मी शामिल होंगे, जिनका नेतृत्व टुकड़ी कमांडर लेफ्टिनेंट कमांडर साहिल अहलूवालिया और प्लाटून कमांडर लेफ्टिनेंट कमांडर इंद्रेश चौधरी, लेफ्टिनेंट कमांडर काजल अनिल भरानी और लेफ्टिनेंट देवेंद्र करेंगे, इसके बाद नौसेना की झांकी दिखाई जाएगी। झांकी में विध्वंसक आईएनएस सूरत, फ्रिगेट आईएनएस नीलगिरि और पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर सहित नव-कमीशन किए गए स्वदेशी फ्रंटलाइन अत्याधुनिक लड़ाकू जहाजों को प्रदर्शित किया गया है, जो स्वदेशी युद्धपोत डिजाइन और निर्माण में भारत की तीव्र प्रगति को उजागर करता है और एक मजबूत और आत्मनिर्भर रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

मिग-29 विमान करेंगे ‘बाज फॉर्मेशन’

भारतीय वायु सेना की टुकड़ी में चार अधिकारी और 144 कर्मी शामिल होंगे, जिनका नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर महेंद्र सिंह गराती करेंगे, जिसमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट नेपो मोइरंगथेम, फ्लाइट लेफ्टिनेंट दामिनी देशमुख और एफजी ऑफिसर अभिनव गोरसी अतिरिक्त अधिकारी होंगे, जिसके बाद ‘बाज फॉर्मेशन’ में तीन मिग-29 विमान फ्लाई-पास्ट करेंगे। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) दल का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट नविता ठाकरान करेंगे, उनके बाद गार्ड के तीन अधिकारी – डिप्टी कमांडेंट सुमित कुमार, डिप्टी कमांडेंट पंकज सैनी और सहायक कमांडेंट प्रिया बालुरकर होंगे, इसके बाद आईसीजी तटीय सुरक्षा और समुद्री खोज और बचाव पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसका विषय ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और प्रगति’ है। डीआरडीओ परेड के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कुछ पथ-प्रदर्शक नवाचारों को प्रदर्शित करेगा, ‘रक्षा कवच – बहु-डोमेन खतरों के खिलाफ बहु-परत संरक्षण’ विषय पर उनकी झांकी में त्वरित प्रतिक्रिया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल शामिल होगी; एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम; 155 मिमी / 52 कैल एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम; ड्रोन का पता लगाना, रोकना और नष्ट करना; सैटेलाइट आधारित निगरानी प्रणाली स्वदेशी मानवरहित हवाई प्रणाली; भूमि सेना के लिए वी/यूएचएफ मैनपैक सॉफ्टवेयर परिभाषित रेडियो; स्वदेशी सुरक्षित सैटेलाइट फोन और यूजीआरएएम असॉल्ट राइफल।
कर्तव्य पथ पर मार्च करने वाली टुकड़ियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 सदस्यीय महिला मार्चिंग टुकड़ी शामिल होगी, जिसका नेतृत्व सहायक कमांडेंट ऐश्वर्या जॉय एम करेंगी। रेलवे सुरक्षा बल की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व मंडल सुरक्षा आयुक्त आदित्य करेंगे। असम राइफल्स की टुकड़ी का नेतृत्व 29 असम राइफल्स के कैप्टन करणवीर सिंह कुंभावत करेंगे। इसमें देश भर से भर्ती किए गए सैनिक शामिल होंगे। दिल्ली पुलिस की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऋषि कुमार सिंह करेंगे। दिल्ली पुलिस की महिला बैंड बैंड मास्टर रुयांगुनो केंसे के नेतृत्व में दूसरी बार भाग लेगी। सीमा सुरक्षा बल की ऊंट टुकड़ी की कमान डिप्टी कमांडेंट मनोहर सिंह खीची के हाथों में होगी।
एनसीसी की सभी लड़कियों की मार्चिंग टुकड़ी – एसडब्लू (गर्ल्स) – का नेतृत्व जम्मू कश्मीर और लद्दाख निदेशालय की सीनियर अंडर ऑफिसर एकता कुमारी करेंगी। सभी लड़कों की मार्चिंग टुकड़ी – एसडी (लड़के) – का नेतृत्व महाराष्ट्र निदेशालय के सीनियर अंडर ऑफिसर प्रसाद प्रकाश वैकुल करेंगे। 148 स्वयंसेवकों की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व पंजाब के श्री दीपक करेंगे।
कोर ऑफ सिग्नल्स मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम, जिसे ‘द डेयर डेविल्स’ के नाम से जाना जाता है, मोटरसाइकिल प्रदर्शन के दौरान सांस रोक देने वाले स्टंट करेगी, बुलेट सैल्यूट, टैंक टॉप, डबल जिमी, डेविल्स डाउन, लैडर सैल्यूट, शत्रुजीत, श्रद्धांजलि, मर्करी पीक, इन्फो वॉरियर्स, लोटस और ह्यूमन पिरामिड सहित कई संरचनाओं के माध्यम से अपनी बहादुरी और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करेगी।

Hindi News / National News / 76th Republic Day Parade: भीष्म टैंक-पिनाका और ब्रह्मोस ने दिखाई भारत की ताकत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.