राष्ट्रीय

BPL छात्रों को विश्वविद्यालय देगा छात्रावास शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट, बस जमा करने होंगे ये कागजात

बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को छात्रावास फॉर्म भरने के साथ ही बीपीएल श्रेणी, नवीनतम आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र तथा परिवार पहचान संबंधित दस्तावेजों जमा करवाने होंगे।

अंबालाJul 22, 2024 / 10:24 pm

Anand Mani Tripathi

हरियाणा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (एचकेयू) प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में गरीबी रेखा से नीचे ( बीपीएल) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट देने की निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को छात्रावास फॉर्म भरने के साथ ही बीपीएल श्रेणी, नवीनतम आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र तथा परिवार पहचान संबंधित दस्तावेजों जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित छात्रावास के वॉर्डन द्वारा बीपीएल श्रेणी से संबंधित सभी दस्तावेजों की सत्यता जांचने के बाद ही छात्रावास शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

Hindi News / National News / BPL छात्रों को विश्वविद्यालय देगा छात्रावास शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट, बस जमा करने होंगे ये कागजात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.