आइए आपको संक्षेप में बताते हेैं , पीएम मोदी की आम आदमी से जुड़ी कुछ कोर योजनाओं के बारे में जिनके माध्यम से मोदी सरकार आज घर-घर बदलावों की नई इबारत लिख रही है।
सिर्फ 12 योजनाओं तक सीमित नहीं है मोदी की विकास कथा यहाँ दी गई 12 कोर योजनाओं के अलावा पीएम मोदी के 18 वर्ष के कार्यकाल में और भी करीब 20 योजनाओं की समय-समय पर शुरुआत की गई है, जो कि भारत में बदलाव और विकास की एक नई कहानी लिख रही है। इन बीस योजनाओं का विवरण भी हमने ऊपर दिया है। इस तरह पिछले 8 साल में हर साल करीब 4 योजनाओं यानी 3 महीने में एक योजना की शुरुआत पीएम मोदी के कार्यकाल में की गई है।