scriptआधी रात को भाभी से रिश्ता बनाती थी ननद, राज खुलने पर सगे भाई की हत्या करके चली गई ब्यूटी पार्लर | Patrika News
राष्ट्रीय

आधी रात को भाभी से रिश्ता बनाती थी ननद, राज खुलने पर सगे भाई की हत्या करके चली गई ब्यूटी पार्लर

हरियाणा के यमुनानगर में एक लड़की ने समलैंगिक संबंधों के कारण दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि सगी बहन ने दिया है।

पानीपतJun 27, 2024 / 08:54 am

Anand Mani Tripathi

हरियाणा के यमुनानगर में एक लड़की ने समलैंगिक संबंधों के कारण अपने ही सगे भाई और मां की जान ले ली। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाली लड़की इतनी शातिर है कि अपने संबंधों को बनाए रखने के लिए पहले तो अपनी सहेली की भाई से शादी कर दी और जब कुछ दिन बाद समलैंगिक संबंधों का राज खुला तो फिर हंगामा खड़ा हो गया।
इस लड़की का नाम काजल है। काजल की मौसी ने बताया कि काजल के भाई राहुल की पहली शादी जिससे हुई थी। उससे काजल का समलैंगिक संबंध था। काजल को लड़कों की तरह जीने का शौक था। वह आधी रात में सहेली को अपने कमरे में बुला लेती थी। एक रात इस बात का खुलासा राहुल के सामने हो गया तो फिर खूब हंगामा हुआ। इसके बाद दोनों की शादी टूट गई।
Lesbian Kajal
कुछ दिन बाद राहुल ने फिर से शादी की। राहुल की दूसरी पत्नी से भी काजल ने जबरदस्ती करने की कोशिश। इससे फिर घर में काजल का झगड़ा होने लगा। इसके बाद वह भी मायके चली गई। इस बात को लेकर भी काजल अब विवाद करने लगी लेकिन किसी को यह भनक नहीं थी कि वह मन में इतनी ज्यादा नफरत पाल रही है कि अपने सगे भाई और मां की ही हत्या कर देगी।

हत्या के बाद ब्यूटी पार्लर

हरियाणा पुलिस से मिल रही जानकारी की मुताबिक काजल को हत्या को कोई पछतावा नजर नहीं आ रहा है। काजल ने हत्या करने के बाद घर से 14 लाख रुपए और गहने निकालकर बैग में भरा। स्कूटी की डिग्गी में रखा और फिर आराम से ब्यूटी पार्लर चली गई। उसे जब यह लग गया कि अब पुलिस आ गई होगी और पैसे और ज्वैलरी गायब देख लूट समझेंगे तो फिर वह वापस आई। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो बताया कि वह जूस लेने गई थी।

वीआईपी नवाब नाम से इंस्टा अकाउंट

मोबाइल की दुकान पर काम करने वाली सोशल मीडिया पर बहुत तेजतर्रार थी। मां से उसकी जमती नहीं थी तो घर भी छोड़ दिया था लेकिन फिर उसे समझाकर घर बुला लिया गया। वह घर के सबसे ऊपर वाले कमरे में रहती थी। उसने इंस्टाग्राम पर VIP नवाब नाम से अकाउंट बना रखा था। यहां वह अपनी तमाम रील शेयर करती थी। काजल ने हाथ पर भी नवाब गुदवा रखा था।
Lesbian Kajal

काजल के ममेरा भाई भी हत्या में शामिल

इस हत्या में काजल का साथ देने वाला ममेरा भाई कृष पार्क में रॉड फेंक ऋषिकेश भाग गया। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि कृष को काजल की प्रापर्टी में से हिस्सा चाहिए था। इसके कारण उसने काजल से दोस्ती की और फिर मौका मिलते ही इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया क्योंकि एक वसीयत के मुताबिक एक 200 गज के प्लाट में उसका भी हिस्सा था और काजल की मां मीना उसे दे नहीं रही थी।

Hindi News/ National News / आधी रात को भाभी से रिश्ता बनाती थी ननद, राज खुलने पर सगे भाई की हत्या करके चली गई ब्यूटी पार्लर

ट्रेंडिंग वीडियो