साली के नंबर से दी थी धमकी
आरोपी युवक ने साली के नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी थी। एसपी ने कहा कि युवक ने कई नंबरों से धमकी दी थी, लेकिन जिस नंबर से पहली बार धमकी दी गई थी उसी में गिरफ्तारी की गई है। जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह नंबर दुबई का है। महेश पांडेय की साली दुबई में रहती हैं। दुबई से ही सिम कार्ड लिया गया था। हालांकि यह जांच का विषय है।
गूगल से खोजा पप्पू यादव का नंबर
आरोपी युवक ने गूगल से सांसद पप्पू यादव का नंबर खोजा और उस पर मैसेज भेजा। पुलिस ने दुबई के उक्त सिम कार्ड और व्हाट्सएप्प के लिए इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पत्नी का मोबाइर और सिम कार्ड को भी जब्त कर लिया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddiqui Murder Case) के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फोन कॉल पर किसी ने धमकी दी थी। इसके बाद धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा था। इस पूरे मामले के बाद सियासी हलचल भी शुरू हो गई थी। इसके अलावा पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए पत्र भी लिखा था। इसके बाद बीते रोज भी सांसद पप्पू यादव का वीडियो सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मुझे मारना है तो मार दो।