राष्ट्रीय

मां-बाप थे दृष्टिहीन, 4 दिन पहले ही हो गई थी बेटे की मौत, फिर ऐसे चला पता…

Hyderabad: हैदराबाद में एक घर में दृष्टिहीन बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे की मौत हो गई। उन्हें इस बारे में पता ही नहीं चला। जब पड़ोसियों को घर से बदबू आने लगी तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और मामले का खुलासा हुआ।

हैदराबाद तेलंगानाOct 29, 2024 / 07:29 pm

Ashib Khan

Hyderabad: हैदराबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, हैदराबाद में एक घर में दृष्टिहीन बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे की मौत हो गई। उन्हें इस बारे में पता ही नहीं चला। जब पड़ोसियों को घर से बदबू आने लगी तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और मामले का खुलासा हुआ। बुजुर्ग दंपत्ति चार दिनों तक अपने बेटे की डेडबॉडी के साथ घर पर बने रहे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

अर्ध बेहोशी की हालात में थी दंपत्ति

नागोले पुलिस स्टेशन के स्टेशन हेड ऑफिसर सूर्य नायक ने बताया कि पुरुष और महिला की उम्र 60 साल से ज्यादा थी और उन्होंने अपने बेटे को खाना और पानी के लिए आवाज़ लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उनकी आवाज कमजोर थीं और शायद इसलिए उनके पड़ोसी भी उन्हें सुन नहीं पाए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जब वे घर पर पहुंचे तो दंपत्ति अर्ध बेहोशी की हालत में थे। उन्हें बचाया गया और भोजन पानी दिया गया।

4 दिन तक घर में पड़ी रही डेडबॉडी

पुलिस के मुताबित दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा जिसकी उम्र 30 साल थी। वहीं अपने माता-पिता की देखरेख करता था। घर में उसकी मौत हो गई और बुजुर्ग दंपत्ति को पता नहीं चला। चार दिन तक घर में डेडबॉडी पड़ी रही। वहीं इस दौरान कुछ खाने पीने को नहीं मिलने के कारण दृष्टिबाधित दंपत्ति की हालत बिगड़ गई। पड़ोसियों की सूचना पर जब पुलिस घर में दाखिल हुई तो दंपत्ति भी अर्ध बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर में रहने वाले दंपति के बड़े बेटे को घटना की जानकारी दे दी है। उसको माता-पिता की देखभाल की जिम्मेदारी सौंप दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

Crime News: पत्नी ने 8 करोड़ रुपये के लिए पति की हत्या, लाश को 800 किलोमीटर दूर लगाया ठिकाने, ऐसे हुआ खुलासा

Hindi News / National News / मां-बाप थे दृष्टिहीन, 4 दिन पहले ही हो गई थी बेटे की मौत, फिर ऐसे चला पता…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.