राष्ट्रीय

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में हवलदार की हत्या कर फरार हुआ दुर्दांत कैदी, रेप के मामले में हुई थी उम्रकैद

Jharkhand : फरार हुए कैदी का नाम मो. शाहिद अंसारी है। वह हत्या के मामले में हजारीबाग स्थित जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल में बंद था। पांव में दर्द की शिकायत पर उसे 25 जुलाई को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था।

हजारीबागAug 12, 2024 / 11:10 pm

Anand Mani Tripathi

हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया एक कैदी सुरक्षा में तैनात हवलदार की हत्या कर फरार हो गया। मारे गए हवलदार का नाम चोहन हेंब्रम है। वह गिरिडीह जिले के पीरटांड़ के रहने वाले थे। फरार हुए कैदी का नाम मो. शाहिद अंसारी है। वह हजारीबाग स्थित जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल में रेप और हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। पांव में दर्द की शिकायत पर उसे 25 जुलाई को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। यहां के डॉक्टरों ने उसकी मेडिकल जांच के लिए उसे रिम्स, रांची भेजने की अनुशंसा की थी, लेकिन इसके पहले वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

हत्या सहित दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें

शाहिद अंसारी धनबाद जिले के चासनाला का रहने वाला बताया जाता है। उसके खिलाफ हत्या के अलावा कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया गया है कि उसने सोमवार की सुबह कैदी वार्ड में सुरक्षा में तैनात हवलदार को चकमा देकर हथकड़ी खोल ली और इसके बाद स्लाइन वाटर के पाइप से हवलदार का गला घोंटा और उनके सिर पर स्लाइन वाले रॉड से प्रहार किया।

कैदी वार्ड का गेट बंद कर दिया कांड

वारदात को अंजाम देने के बाद उसने हथकड़ी से कैदी वार्ड का गेट बंद कर दिया और भाग निकला। इसके बाद में वार्ड ब्वॉय मौके पर पहुंचा तो उसने हॉस्पिटल प्रबंधन को घटना की जानकारी दी। सोमवार सुबह इस वारदात की जानकारी मिलने पर हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ कुमार शिवाशीष सहित पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फरार कैदी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Hindi News / National News / हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में हवलदार की हत्या कर फरार हुआ दुर्दांत कैदी, रेप के मामले में हुई थी उम्रकैद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.