नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया है कि शनिवार को हिंद महासागर में 3.3 उत्तर अक्षांश और 95.87 पूर्व देशांतर रेखा के करीब यह भूकंप आया। यही इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 40 किलोमीटर था। इससे पहले भी बुधवार को हिंद महासागर में 53.18 दक्षिण अक्षांश और 25.68 पूर्व देशांतर रेखा के करीब यह भूकंप आया। यही इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 40 किलोमीटर था।