राष्ट्रीय

Jharkhand Assembly Election: आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए सरकार उठाएगी बड़ा कदम, Amit Shah बोले- लाएंगे कानून

Amit Shah ने दावा किया कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो आदिवासियों की जमीन घुसपैठियों को देने से रोकने के लिए सख्त कानून लाएंगे।

नई दिल्लीNov 04, 2024 / 08:00 am

Devika Chatraj

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को झारखंड में माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा का नारा देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार ने प्रदेश को घुसपैठियों के हवाले छोड़ दिया है। चुनाव में हेमंत की सत्ता उखाड़ कर भाजपा की सरकार बनने पर ऐसा कानून लाएंगे जिससे आदिवासियों की जमीन सुरक्षित रहेगी। किसी भी व्यक्ति द्वारा कब्जा की गई जमीन आदिवासियों को वापस दिलाई जाएगी। बांग्लादेशी घुसपैठियों को प्रदेश से बाहर निकाला जाएगा। शाह ने सिमरिया, बरकट्ठा और नरसिंहगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने पिछले पांच साल में अपने परिवार के अलावा किसी का भला नहीं किया जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गरीब को घर, पीने का पानी, बिजली, गैस सिलेंडर, शौचालय और पांच लाख रुपए तक इलाज की योजना दी।

मोदी से हम सब हो गए बोर – राहुल

वायनाड(केरल) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार और अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करने आए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जनसभा में भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना से परहेज किया। उन्हाेंने कहा कि प्रियंका प्रधानमंत्री के बारे में बोल चुकी है और अब वे नहीं बोलेंगे क्योंकि हम सब पीएम से बोर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका वायनाड की बेटी, बहन और मां बन कर काम करेगी। इससे पहले प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार सिर्फ अपने बड़े व्यापारी मित्रों के लिए काम करती है, उनका आम लोगों से कोई लेना देना नहीं है उन लोगों पर ये सरकार कोई ध्यान नहीं देती।
ये भी पढ़े: Ayushman Card से कितना अलग है Abha Card, जाने इसके फायदे

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Jharkhand Assembly Election: आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए सरकार उठाएगी बड़ा कदम, Amit Shah बोले- लाएंगे कानून

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.