scriptसरकार ने इतने Ration Card कैंसिल, जानें में लिस्ट में आपका नाम तो नहीं… | The government has cancelled 5.8 Crore ration cards, find out if your name is in the list | Patrika News
राष्ट्रीय

सरकार ने इतने Ration Card कैंसिल, जानें में लिस्ट में आपका नाम तो नहीं…

Ration Card: केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार सभी धारकों को केवाईसी (KYC) करवाने की जानकारी दी गई थी। इसके लिए दो से तीन डेडलाइन भी तय की गई थी। ऐसा नहीं करने वालों के साथ सरकार की तरफ से कुल 5.8 करोड़ के लगभग राशन कार्ड को बंद कर दिया गया है।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 12:35 pm

Devika Chatraj

भारत में जरुरतमंदो के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाओं का निर्माण किया जाता है। इन योजनाओं में से ही एक योजना है राशन कार्ड। सरकार राशन कार्ड (Ration Card) के जरिए लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है। न केवल राशन बल्कि इस एक कार्ड से कई तरह के लाभ मिलते है। लेकिन हाल ही में सरकार की तरफ से कुल 5.8 करोड़ के लगभग राशन कार्ड को बंद कर दिया गया है। आइए जानते है की भारत सरकार की तरफ से ऐसा फैसला क्यों लिया गया और इस लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो शामिल नहीं है।

इन राशन कार्ड को किया कैंसिल

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार सभी धारकों को केवाईसी करवाने की जानकारी दी गई थी। इसके लिए दो से तीन डेडलाइन भी तय की गई थी। अब जिन राशन कार्ड धारकों ने की केवाईसी नहीं करवाई उनके राशन कार्ड को सरकार की तरफ से बंद कर दिया गया है।

कार्ड निरस्त करने का कारण

सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि गरीबों की आड़ में बहुत से लोग फर्जी राशन कार्ड बनवाकर सरकार की खाद्य योजना का लाभ लेते है। भारत के पब्लिक डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम में डिजिटाइजेशन की वजह से काफी बदलाव आया है। इससे फर्जी राशन कार्ड धारकों की पहचान करने में काफी आसानी हुई है।

Hindi News / National News / सरकार ने इतने Ration Card कैंसिल, जानें में लिस्ट में आपका नाम तो नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो