scriptबजट में समावेशी और इनोवेटिव, युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब : पीएम मोदी | The budget is inclusive and innovative, a reflection of the youth aspirations of young India: PM Modi | Patrika News
राष्ट्रीय

बजट में समावेशी और इनोवेटिव, युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा कि आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है।

Feb 01, 2024 / 01:42 pm

Shaitan Prajapat

pm_modi_jjjjl.jpg

Budget 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा कि इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है। इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

देश के भविष्य के निर्माण का बजट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा कि आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।

4 करोड़ से अधिक घर बनाए

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।

किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा कि आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।

Hindi News/ National News / बजट में समावेशी और इनोवेटिव, युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब : पीएम मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो