यहां सत्ताधारी दल को लगा झटका
जिन प्रमुख देशों में सत्ताधारी दल को मतदाताओं ने सबक सिखाया उनमें अमरीका, ब्रिटेन, जापान, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, श्रीलंका, सेनेगल शामिल हैं। जबकि बांग्लादेश में लोगों ने विद्रोह के जरिए सत्ताधारी दल को कुर्सी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा यूरोपीय यूनियन के चुनाव में भी बदलाव की स्पष्ट चाहत देखी गई। वहीं, पाकिस्तान और वेनेजुएला जैसे देशों में सत्ताधारी दल को भारी जन-असंतोष का सामना करना पड़ रहा है।
यहां सत्ताधारी दल को फिर से मौका
दूसरी और मैक्सिको, भारत और आयरलैंड जैसे देश भी रहे, जहां लोगों ने सत्ताधारी दल को एक बार फिर से मौका दिया है। हालांकि भारत में भी सत्ताधारी दल के समर्थन में कमी देखी गई। चुनावों पर करीब से नजर डालें तो साफ है कि युवा मतदाताओं ने चुनाव परिणामों को व्यापक रूप से प्रभावित किया।