राष्ट्रीय

श्रीनगर के पिस्सू बाजार में आतंकवादियों ने फेंके ग्रेनेड, 12 लोग घायल

Srinagar News: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में टीआरसी और रविवार बाजार पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका

नई दिल्लीNov 03, 2024 / 04:05 pm

Anish Shekhar

Srinagar News: श्रीनगर ग्रेनेड हमला: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को भीड़भाड़ वाले पिस्सू बाजार में आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने से कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के टीआरसी, संडे मार्केट में ग्रेनेड हमले में घायल हुए लोगों को एसएचएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में हैं। श्रीनगर के ‘रविवार बाजार’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।”
ग्रेनेड विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। सभी घायलों – आठ पुरुष और एक महिला – को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया, “सभी घायलों को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया है।” सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Hindi News / National News / श्रीनगर के पिस्सू बाजार में आतंकवादियों ने फेंके ग्रेनेड, 12 लोग घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.